चिड़गांव-बंफड़ सड़क दलदल में तबदील

By: Oct 9th, 2019 12:20 am

रोहडू –चिड़गांव बंफड़ सड़क मार्ग पांच किलोमीटर के रीब बनी यह सड़क पिछले 15 साल से लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। सड़क की हालत इतनी खस्ता है कि कई साल से बन रही सड़क का निर्माण कार्य आज भी पूरा नहीं हुआ है। इस सड़क पर वाहन चलाना किसी खतरे से कम नहीं है। बरसात होते ही यह सड़क दलदल में बदल जाती है। सेब सीजन के दौरान लोगों की भारी परेशानी उठानी पड़ी है। स्थानीय लोगों में रोहित मटेक, अनिल कशवाल, अजय कशवाल, पप्लू मटेक, राजीव चौहान, दीवान, आशीष चौहान, रावत, लाइक राम कशवाल, देविंदर क्शवाल का कहना है कि इस सड़क पर लाखों नहीं बल्कि सरकार ने करोड़ो रुपए खर्च कर दिए है लेकिन फिर भी सड़क को आज तक पक्का नहीं किया गया है जिसके कारण सड़क बदहाली पर चल रही है। चिड़गांव से भंफड 4.5 किलोमीटर सड़क मार्ग है और जो 1998 में बना है। आज एसे हालत है कि सड़क के ठेकेदार जेसीबी भेजते है लेकिन सड़क पर सही कार्य न कर उसे खस्ताहालत में छोड़कर चले जाते है। चिड़गांव बंफड़ सड़क मार्ग के तहत चिड़गांव, जखनोटी और बंफड़ तीन ग्राम पंचायतों के लोग प्रभावित होते है। इस सड़क मार्ग के माध्यम से तीन लाख सेब पेटियां फल मंडियों में पहुंचती है। इसलिए यह सड़क लोगों की आर्थिकी भी निर्भर है। सड़क की खस्ता हालत के चलते इस बार लोगों को सेब की पेटियां नेपालियों की पीठ पर पांच किलोमीटर तक ढोनी पड़ी। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि वे अपने चुने हुए नुमाइंदों से भी सड़क को शीघ्र पक्का करने की मांग उठा चुके है लेकिन वे भी इसकी मांग को सरकार तक पहुंचाने में असफल ही हो रहे है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की हालत को नहीं सुधारा तो वे जन आंदोलन छेड़ेगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App