चितकारा यूनिवर्सिटी में एल्गोरिदम 2019 का शानदार आगाज

By: Oct 6th, 2019 12:30 am

देश व दुनिया के 70 से ज्यादा संस्थानों के 5000 छात्र-छात्राएं दिखा रहे अपनी प्रतिभाएं

बीबीएन –चितकारा यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश में सालाना सांस्कृतिक उत्सव एल्गोरिदम 2019 की शनिवार को भव्य शुरुआत हुई। एल्गोरिदम 2019 का शुभारंभ चितकारा यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश की प्रो वाइस चांसलर डा. मधु चितकारा ने दीप जलाकर किया। इस वर्ष इस फेस्टिवल में देश व दुनिया के 70 से अधिक शिक्षण संस्थानों के लगभग 5000 छात्र हिस्सा लेने पहंुचे हैं। पहले दिन फेस्टिवल के दौरान कई तरह की गतिविधियों व मनोरंजन के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें हिमाचली नाटी ने खूब वाहवाही बटोरी। एल्गोरिदम 2019 में इस वर्ष में कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जिनमें  हल्ला बोल, फोकलोर, वोग, स्टांप द यार्ड, यूफोनियस  यूजन, फन एंड गेम्स, फीफा 19, फोर ए साइड सॉकर,  सीएस गो व एट बाल ऑफ फायर, पब्जी, आर्ट नोब्यू, पैंटवाल, जोर्बिंग आदि शामिल हैं। हर इवेंट में बड़ी संख्या में प्रतिभागी बड़े उत्साह के साथ हिस्सा ले रहें है। मुख्य आकर्षणों में मिस्टर और मिस अल्गोरिथम 2019 भी शामिल है जिस पर हर प्रतिभागी की नजर होगी। अल्गोरिथम 2019 के समापन के मौके पर पंजाबी गायक मनकिरत औलख की स्टार नाइट आर्कषण का केंद्र रहेगी। चितकारा यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश की प्रो वाइस चांसलर डा. मधु चितकारा ने एल्गोरिदम 2019 का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह सालाना आयोजन कल्चर, टेलेंट, फ्रेंडशिप, नई नई आशाओं व प्रतिभा आदि का एक उत्सव हैं। उन्होंने कहा है कि हम पढ़ाई के साथ हम एक्सट्राक्यूलियर एक्टिविटीज में भी विश्वास करते हैं क्योंकि यह विद्यार्थियों के चंहुमुंखी विकास में मदद करता  है  साथ ही इस तरह के कार्यक्रमों से छात्रों को अपनी प्रतिभा को पूरी तरह से उभारने का मौका भी मिलता है। इस अवसर पर चितकारा यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डा. वीरेंद्र कंवर ने कहा कि चितकारा यूनिविर्सिटी इस बात में विश्वास करता है कि कल्चरल फेस्टिवल न सिर्फ मनोरंजन करते हैं बल्कि वे छात्रों के लिए भी नया अनुभव लेकर आते हैं। यह छात्रों को एक ही मंच पर आने का भी मौका प्रदान करता हैं जहां वे नए नए विचारों का आदान प्रदान करते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App