चिराग और लोकेश खेलेंगे नेशनल

By: Oct 18th, 2019 12:20 am

क्रिकेट में उम्दा प्रदर्शन से हिमाचल टीम में पक्की की जगह

सुंदरनगर – मंडी जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अंडर-16 नेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए हिमाचल टीम में दो युवा क्रिकेटरों का चयन हुआ है। जिनमें चिराग महावीर स्कूल व लोकेश चौहान डीएवी स्कूल सुंदरनगर मंे अध्ययनरत है। डीएवी सुंदरनगर का एक होनहार विद्यार्थी लोकेश चौहान राष्ट्रीय अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चयनित हुआ है। लोकेश ने राज्य स्तरीय अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया। जिसके फलस्वरूप इस विद्यार्थी का चयन हिमाचल टीम के लिए हुआ। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ मंडी के सचिव प्रवीण सेन के अनुसार लोकेश सलामी बल्लेबाज है। लोकेश ने सुंदरनगर के राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के सुकेत क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण हासिल किया है। लोकेश की इस कामयाबी पर डीएवी परिवार को गर्व है। इस अवसर पर पाठशाला के प्रधानाचार्य मोहित चुघ ने लोकेश को तथा उसके पिता गिरधारी लाल चौहान व माता लीला देवी को बधाई दी और भविष्य में और कीर्तिमान स्थापित करने का आशीर्वाद दिया। वहीं दूसरी ओर महावीर पब्लिक स्कूल सुंदरनगर पुंग के छात्र चिराग का भी चयन अंडर-16 नेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए हुआ है। स्कूल प्रिंसीपल अनुराधा जैन ने चिराग की इस उपलब्धि पर स्कूल स्टाफ व अभिभावकों को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि चिराग एक होनहार छात्र है। जो कि पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी आगे बढ़ रहा है। जो कि स्कूल के लिए गौरव की बात है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App