चीनी अधिकारियों के वीजा पर रोक

By: Oct 10th, 2019 12:03 am

उइगर मुसलमानों को निशाना बनाने पर अमरीका की कार्रवाई

वाशिंगटन – अमरीका ने चीन के अशांत शिनजियांग क्षेत्र में उइगर मुसलमानों और अन्य अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने तथा उनके साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में चीनी अधिकारियों के वीजा पर रोक लगाने की घोषणा की है। अमरीका ने चीन पर देश के उइगर बहुल शिनजियांग क्षेत्र में अल्पसंख्यकों कर नजर रखने और उन्हें नियंत्रित करने का आरोप लगाया है। अमरीका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि देश के उइगर बहुल शिनजियांग क्षेत्र में चीनी सरकार ने उइगर, जातीय कजाकों, किर्गिज और मुस्लिम अल्पसंख्यकों के खिलाफ एक ‘दमनकारी अभियान’ चला रखा है। उन्होंने कहा कि दमनकारी अभियानों में शिविरों में बड़े पैमाने पर लोगों को बंदी बनाना, कठोर निगरानी रखना, सांस्कृतिक और धार्मिक स्वतंत्रता पर नियंत्रण शामिल है। अमरीका के वाणिज्य मंत्रालय ने भी उइगर मुसलमानों और अन्य अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने तथा उनके साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में चीन की 28 संस्थाओं को सोमवार को काली सूची में डाला दिया था। अमरीका के वाणिज्य मंत्री विल्बर रोस ने कहा था कि अमरीका ‘चीन के भीतर जातीय अल्पसंख्यकों के क्रूर दमन को न तो बर्दाश्त करता है और न ही करेगा।’


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App