चीनी मिलों में पिराई सीजन दस नवंबर से

By: Oct 29th, 2019 12:03 am

सहकारिता मंत्री सुखजिंदर रंधावा बोले, प्लांट और मशीनरी के ट्रायल पहली नवंबर तक हों मुकम्मल

चंडीगढ़  – राज्य की सहकारी चीनी मिलों द्वारा पिराई सीजन 2019-20 की शुरुआत दस नवंबर के बाद गन्ने की कटाई के लिए लेबर की उपलब्धता के अनुसार की जाएगी। यह जानकारी सहकारिता मंत्री  सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सोमवार को दी। रंधावा ने बताया कि पिराई सीजन 2019-20 के दौरान गन्ना काश्तकारों की सुविधा और समय पर गन्ने की पिराई यकीनी बनाने के लिए सहकारी चीनी मिलों के जनरल मैनेजरों को हिदायतें दी गई हैं कि पिराई सीजन की शुरुआत से पहले प्लांट और मशीनरी के ट्रायल पहली नवंबर तक मुकम्मल कर लिए जाएं और दस नवंबर, 2019 तक हरेक सहकारी चीनी मिल पिड़ाई शुरू करने के लिए तैयार हो। यह भी हिदायत की गई है कि सहकारी चीनी मिलों द्वारा अपने इलाके में गन्ने की कटाई के लिए लेबर की उपलब्धता को देखते हुए दस नवंबर के बाद गन्ना काश्तकारों की सुविधा के अनुसार पिराई सीजन की शुरुआत कर दी जाए। सहकारिता मंत्री ने आगे बताया कि सहकारी चीनी मिलों द्वारा पिराई सीजन के दौरान गन्ना काश्तकारों को गन्ने की अदायगी 72 घंटे में करने के जरूरी प्रबंध करने की हिदायतें दी गई हैं और साथ ही गन्ने की सप्लाई और कैलेंडर संबंधी सारी कार्रवाई ऑनलाइन सिस्टम के द्वारा करने के लिए कहा गया है। सहकारी चीनी मिलों में गन्ने की पिराई के लिए गन्ना लाने वाले गन्ना काश्तकारों को केन यार्ड में जरूरी सहूलियतें मुहैया करवाने के लिए भी कहा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App