चीनी लाइट से कुम्हारों की दिवाली फीकी

By: Oct 27th, 2019 12:05 am

थोक खरीददारी में भी गिरावट, ग्राहकों की संख्या भी कम

नई दिल्ली – पश्चिमी दिल्ली में उत्तम नगर स्थित कुम्हार ग्राम में रहने वाले कुम्हार परिवार दिवाली से पहले पूरी तैयारी में थे और वे इस त्यौहारी मौसम में होने वाली बिक्री का लाभ उठाना चाहते थे। मगर इस बार कारोबार कमजोर है। 52 वर्षीय हरिओम कहते हैं कि दीयों की कीमत बढ़ने से ग्राहक सस्ती चीनी लाइट अधिक पसंद कर रहे हैं। उन्होंने 2000 दीयों के ऑर्डर की पुष्टि करने के बाद कहा, हमें होली और दिवाली के दौरान अच्छा कारोबार मिलता था, लेकिन पिछले साल से बिक्री में 40 प्रतिशत की गिरावट आई है और ग्राहक चीनी लाइट जैसे सस्ते विकल्प पसंद करते हैं। हरिओम का परिवार कुम्हार ग्राम में रहने वाले 700 परिवारों में से एक है। इन परिवारों में से अधिकांश मूल रूप से हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के गांवों के रहने वाले हैं। वर्ष के बाकी समय में ये लोग मिट्टी के घड़े, बर्तन, फव्वारे और अन्य सजावटी सामान बेचते हैं, लेकिन इनकी आय बहुत कम है। कुम्हार ग्राम के एक अन्य कुम्हार दीपक कुमार भी अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए संघर्षरत हैं और परिवार में कई सदस्य हैं, जिनका भरण पोषण करना है, लेकिन आमदनी बहुत कम है थोक खरीददारी में भी गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि बाजारों में ग्राहकों की संख्या कम है। एक ग्राहक ने कहा, प्रत्येक छोटे दीये की कीमत 10 रुपये है। एक बार इस्तेमाल होने वाले किसी वस्तु पर इतना अधिक खर्च करना अधिक है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App