चैहणी सुरंग का जल्द निर्माण करे सरकार

By: Oct 21st, 2019 12:20 am

पांगी कल्याण संघ ने उठाई आवाज, पिछले 50 साल की मांग पूरी न होने पर जनजातीय क्षेत्र के लोगांे में रोष

चंबा – पांगी कल्याण संघ चंबा की ओर से जिला मुख्यालय के डे केयर सेंटर बैठक का आयोजन किया। संघ के प्रधान भगत बड़ोत्रा की अध्यक्षता मंे आयोजित की गई । बैठक में संघ सदस्यों ने पांगी घाटी कि विभिन्न सम्स्याओं पर विचार-विर्माश कर आगामी रणनीति बनाई। इस दौरान संघ सदस्यों ने चैंहणी सुरंग की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित कर उसे मुख्यमंत्री को भेजने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि पांगी घाटी के लोग पिछले 52 सालों से चैंहणी सुरंग की मांग कर रहे है। लोगांे के अलावा पांगी कल्याण संघ भी जनजातीय क्षेत्र की उपरोक्त मांग को कई दफा कंेद्र एवं प्रदेश सरकार से पत्राचार करने के साथ सीएम से खुद मिल कर कर चुका है, लेकिन अभी तक दोनों सरकारों की तरफ से सुरंग निर्माण को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है, जिससे जनजातीय क्षेत्र की जनता का सरकार के प्रति रोष है। संघ सदस्यों का कहना है कि सर्दियों के दिनेां में पांगी घाटी में भारी बर्फबारी के कारण घाटी से बहार के संर्पक सारे पूरी तरहा से टूट जाते है। और प्रदेश सरकार द्वारा आपतकाल हेलिकाप्टर सेवा शुरू कि जाती है, मगर उसमें भी जरूरत मंद लोगों को कोई लाभ नहीं होता है। समय-समय पर पांगी घाटी के लिए उड़ाने न होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पांगी घाटी में असुविधाओं के कारण हजारों लोग घाटी से बहार अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे है। सरकार द्वारा पांगी के लोगों के साथ अनदेखी के कारण लोगों ने गांव व जमीन छोड़कर पांगी से बहार विभिन्न शहरों में गुजर बसर कर रहे है। पांगी कल्याण संघ ने एक बार फिर प्रदेश सरकार से मांग की है कि पांगी घाटी की लगभग 30 हजार आबादी के लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए चैंहणी सुरंग को लेकर उचित कदम उठाने की मांग की है, ताकि जनजातीय क्षेत्र वर्षभर प्रदेश सहित जिला मुख्यालय से जुड़ा रहे। इस मौके पर पांगी कल्याण संघ चम्बा के महासचिव बीआर भारद्वाज व पदाधिकारी उपस्थित रहे। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App