चौपाल में 45वीं हरी सिंह स्मारक खेलकूद प्रतियोगिता आरंभ

By: Oct 20th, 2019 12:20 am

चौपाल  – 45वीं लेफ्टिनेंट हरी सिंह स्मारक उतर भारत  खेलकूद प्रतियोगिता (चौपाल उत्सव) का शुभारम्भ हो गया है। शुभारम्भ अवसर पर व्यापार मंडल चौपाल के अध्यक्ष राजेश चंदेल ने बतौर शिरकत कीए स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब चौपाल ने मुख्य अतिथि का जोरदार स्वागत किया। इस प्रतियोगिता में  उतर भारत स्तरीय पुरुष व महिला  वालीवाल  तथा  कबड्डी प्रतियोगिताएँ हो रही है। इसके अलावा 20 अक्टूबर को स्टार कल्चरल नाईट का भी आयोजन होगा जिसमें नामी कलाकार ठाकुर दास राठीए मोहिंदर राठौर तथा रेशमा शाह अपनी कला का जादू बिखेरेंगेए  इस प्रतियोगिता में  पुरुष वॉलीबॉल की पंजाब पुलिस, रूड़की क्लब, पोस्टल डिपार्टमेंट, आईटीबीपी, नोर्दर्न रेलवे, इंडियन यूनिवर्सिटी कंबाइंड तथा कबड्डी में चंडीगढ़ एसोसिएशन, नालागढ़, हिमाचल सचिवालय, मंडी, साईं बिलासपुर, स्टेट होस्टल बिलासपुर की टीमें भाग लेगी। इसके अलावा महिला वॉलीबॉल की स्पोर्ट्स होस्टल जुब्बल तथा साईं होस्टल धर्मशाला की टीमें तथा कबड्डी में चंडीगढ़, स्टेट होस्टल बिलासपुर, साईं होस्टल धर्मशाला तथा साईं एक्सटेंशन सेंटर मंडी की टीमें भाग ले रही हैं। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रमोहन ठाकुर, क्लब के चीफ पैट्रन रोशन कीमटा, ओपी भोटा, जगदीश जिंटा, कृषण शर्मा, हिरा लाल पनाइक, केएन शर्मा, रविंदर चंदेल, राजेंदर झरटा, बलबीर सूरी, प्रदीप मेहता, प्रताप नेगी, रमेश चौहान, संजू चौहान, विनोद पनाइक, केवल भागटा, रमेश जनदेव, सत्या मधाइक, लोकिंदर औक्टा, विनोद चंदेल, शिव लाल भोटा, राकेश जिंटा, रमेश नेह्टा, भागमल नेगी, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App