च्वाई स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम

By: Oct 14th, 2019 12:20 am

आनी – पूर्व छात्र संघ च्वाई द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय च्वाई में एकदिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्यातिथि पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत शिल्ली किशोरी लाल ने किया । उनके साथ प्रधान ग्राम पंचायत च्वाई तारा चंद और ईश्वर सिंह भी विशेष रूप से मौजूद रहे । मुख्यातिथि ने दीप जलाकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। ओएसए ने टोपी, बैज व मफलर पहनाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया। संघ के महासचिव दीवान राजा ने बताया कि इस आयोजन का मकसद क्षेत्र के होनहार बच्चों के अंदर छिपी खेल-प्रतिभा को निखारने का था। इस दौरान बैडमिंटन, लांग जंप, हाई जंप, शतरंज, दौड़, समूह गान, एकल गान, नाटी,  वाद्य यंत्र आदि स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। बेडमिंटन छात्र वर्ग में हर्षल ठाकुर, राहुल, सुमन व छात्रा वर्ग में अंकिता, सिमरन विजेता रहे। हाई जंप और लांग जंप में हर्षित, देव, आलोक, राहुल, दीक्षित, गौरव, मिथुन, जतिन, आदित्या, कृष, ललित व विपिन ने बाजी मारी। चार सौ मीटर दौड़ में सपना ने पहला तो दिव्या ने दूसरा स्थान हासिल किया। सौ और दो सौ मीटर की दौड़ में जतिन, अरमान, राहुल, आलोक विपिन, नवीन, सुमन, ललित, अंकुश विजेता रहे। वहीं एकल गान में अदिति ने पहला और गुनगुन ने दूसरा स्थान हासिल किया। समूहगान में राजकीय प्राथमिक पाठशाला धोगी ने प्रथम और राजकीय प्राथमिक पाठशाला च्वाई ने द्वितीय स्थान पर कब्जा किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला च्वाई की छात्राओं ने खूबसूरत नाटी पेश की। एनएसएस यूनिट च्वाई ने पारंपरिक वेश भूषा में शानदार कुल्लवी नाटी पेश करके सबका मन मोहा। खेल और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं को सफल बनाने में कमलेश, सचिन सूद, प्रकाश ठाकुर, दीपा कायथ, प्रकाश, देवी सिंह, शांता ठाकुर, महेंद्र ठाकुर, हरिभजन, दिनेश ने सहयोग दिया। इस अवसर पर मुख्यातिथि किशोरी लाल ने कहा कि जहां खेल में शारीरिक रूप से सबलता मिलती हैं, वहीं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों को सम्मान भी मिलता है। खेल में भी रोजगार की असीम संभावनाएं हैं। इसके लिए ईमानदारी व अनुशासन पूर्वक खेल का प्रदर्शन करना चाहिए। खेल हमें अनुशासन का पाठ पढ़ता है। संजीव सूद ने सभी अतिथियों और बच्चों का आभार जताते हुए कहा कि पूर्व छात्र संघ हमेशा क्षेत्र के बच्चों के हुनर को निखारने के लिए तैयार है। जय सिंह राणा ने बच्चों को खेल कूद गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया । सभी विजेता प्रतिभागियों को ओएसए ने मेडल और ट्रॉफियां देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ओएसए च्वाई के संजीव सूद, महेंद्र ठाकुर, जयसिंह राणा, सचिन सूद, दीपा कायथ, कमलेश, हरिभजन, दिनेश, प्रकाश, मीनाक्षी, न्यासा, सुनील, नवल, अविनाश, नेहा, तनीष, निकिता, मनीष, प्रियंका समेत अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App