छात्राएं सीख रहीं आत्मरक्षा के गुर

By: Oct 14th, 2019 12:20 am

ऊना – प्रदेश में लड़कियों के साथ हो रहे अपराधों को ध्यान में रखते हुए सरकार मिडल व हाई स्कूलों की छात्राओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दे रही है, ताकि छात्राओं को स्कूल आते-जाते कोई मनचला या शरारतीतत्त्व इनके साथ कोई औच्छी हरकत करता है तो सीखे हुए गुरों के मुताबिक छात्राएं ऐसे लोगों का मुकाबला कर सके। सरकार की इसी मुहिम के तहत जिला ऊना में 21 अक्तूबर तक विभिन्न सरकारी मिडल व हाई स्कूलों की छात्राओं को जूडो कराटे की ट्रेनिंग देने की कार्रवाई शुरू की गई है। कंपनी कमांडर ऊना अवतार सिंह ने बताया कि कमांडेट होमगार्ड विभाग ऊना कुलदीप राणा के आदेशानुसार जिला के स्कूलों का ट्रेनिंग शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसके लिए विभाग के विशेष प्रशिक्षकों की तैनातियां की गई हैं। उन्होंने बताया कि इस ट्रेनिंग के लिए सेक्शन लीडर जनकराज सरकारी मिडल स्कूल फत्तेवाल, हाई स्कूल वनगढ़, होमगार्ड जवान अमन राणा माध्यमिक पाठशाला लमलेहड़ा, भटोली में छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाएंगे। वहीं, गृहरक्षक होमगार्ड जवान संजीव कुमार मिडल स्कूल कोटला खुर्द व भरसाड़ा में, सेक्शन लीडर कमल किशोर मिडल स्कूल सपौरी व थड़ा में, सेक्शन लीडर सोमनाथ मिडल स्कूल भैरा व हंबोली में, हवलदाल विक्रमजीत मिडल स्कूल डोहक व दोबड़ में, सेक्शन लीडर तिलकराज मिडल स्कूल बैरियां व अमरोह में छात्राओं को जूडो कराटे की ट्रेनिंग दे रहे हैं। इस अभियान के अंतर्गत होमगार्ड जवान विजय कुमार मिडल स्कूल धनेत व छपरोह में, हवलदार यशपाल मिडल स्कूल बड़ोह व टटेहड़ा में, सेक्शन लीडर मनोज कुमार मिडल स्कूल अंबोआ व चलेट में छात्राओं को अपराधीतत्त्वों से निपटने के गुर सिखा रहे हैं। सेक्शन लीडर संजीव कुमार मिडल स्कूल बबेहड़ व डंगोह में, होमगार्ड जवान मनीष कुमार मिडल स्कूल मंगूवाल व भदसाली के स्कूलों में जाकर छात्राओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दे रहे हैं। छात्राओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग देने के लिए विभाग की ओर से सेक्शन लीडर राजेश्वरी मिडल स्कूल मलाहत व जलंग्रा में, होमगार्ड जवान बबली देवी अबादा-बराना व रामपुर में जाकर छात्राओं को जूडो कराटे विधाओं का स्वयं प्रैक्टिकल करके व छात्राओं से अभ्यास करवा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App