छात्राें को बताया, ऐसे बचें आग से

शिमला –राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सायरी जिला सोलन में सोमवार को एनएसएस विशेष शिविर के छठे दिन फायर सब स्टेशन अर्की से भूपेंद्र सिंह ठाकुर (लीडिंग फायर मैन) और उनके सहयोगी धनी राम शर्मा, विजय पाठक, तेज सिंह, संजय कुमार और कृष्ण चंद प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए समर्थ-2019 के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की आपदाओं से बचने के उपायोें के बारे में जागरूक करवाया। फायर स्टेशन के अधिकारियों ने रसोई गैस सिलेंडर की आग, बिजली से लगी आग और तेल की आग बुझाने के लिए उपायों का प्रदर्शन किया। इसके अलावा आपदा में घायल लोगों को बचाने के विभिन्न तरीकों का भी प्रदर्शन किया। मॉक ड्रिल में एनएसएस स्वयंसेवियों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार शर्मा ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए आपदा से बचाव और आपदा न्यूननीकरण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।