छात्रों को आग से बचने के सिखाए गुर

By: Oct 15th, 2019 12:20 am

सुन्नी -राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के प्रांत स्तरीय मेगा कैंप के दूसरे दिन प्रतिभागियों ने परियोजना कार्य के तहत स्वच्छता अभियान एवं स्रोत व्यक्तियों के माध्यम से ज्ञानवर्धक जानकारियां हासिल की। शिमला ग्रामीण के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुन्नी में 13 अक्तूबर से शुरू किए गए राष्ट्रीय सेवा योजना में हिस्सा लेने वाले लगभग 1300 स्वयंसेवकों ने अग्निशमन विभाग की कार्यप्रणाली पर मौखिक एवं अभ्यास क्रिया के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। मंडलीय अग्निशमन अधिकारी शिमला दुनीचंद शर्मा एवं अग्निशमन केंद्र सुन्नी के जवानों ने हजारों स्वयंसेवकों को आग के कारणों एवं बचाव पर प्रतिभगियों को रू-ब-रू कराया। मंडलीय अग्निशमन अधिकारी दुनीचंद शर्मा ने बताया कि आग लगने के अनेको कारण है। घर के अंदर शॉट सर्किट एवं गैस सिलेंडर के लीक होने से सबसे ज्यादा आग की घटनाएं होती है। इसलिए घर में बिजली तारों एवं अन्य सामान की समय समय पर जांच करना आवश्यक है। इससे पूर्व आयोजक एवं कार्यक्रम अधिकारी दिलाराम चौहान एवं प्रमुख पर्यवेक्षक आर के मार्कण्डेय की अगुवाई में स्वयंसेवकों ने प्रभात फेरी, प्रार्थना सभा, व्यायाम एवं परेड़ का अभ्यास किया। इस अवसर पर प्रबंधक सचिव ललित शर्मा, राज्य समन्वयक दलीप ठाकुर, कार्यक्रम अधिकारी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दिला राम चौहान, डॉ शीला, कार्यक्रम के पर्यवेक्षक, विभिन्न स्कूलों से आए कार्यक्रम अधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App