छात्रों को बताए नशे के दुष्प्रभाव

मंडी –वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी में नशा निवारण एवं जागरूकता अभियान के अंतर्गत संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में महाविद्यालय के प्राचार्य डा. राकेश शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि भाग लिया। डा. राकेश ने कहा कि समाज में नशे की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है, जिसमें युवा पीढ़ी नशे का शिकार हो रही है। नशे के विरुद्ध अभियान व जागरूकता की आवश्यकता है। इस अवसर पर नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मंडी के इंटेलिजेंस अफसर अशोक कुमार प्रजापति ने बतौर मुख्य स्रोत व्यक्ति भाग लिया। अशोक कुमार प्रजापति ने नशा निवारण एवं जागरूकता विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने दक्षिण एशिया में नशे के कारोबार, प्रकार व नशे संबंधी विभिन्न कानूनों पर प्रतिभागियों को अवगत करवाया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में नशा निवारण एवं जागरूकता अभियान कार्यक्रम समन्यवक प्रो. नेत्र सिंह वर्मा ने कहा कि परिसर में नशा निवारण के लिए जागरूकता कमेटियों का गठन किया गया है। इस दौरान  प्रो. दीपक गौतम, प्रो. चमनलाल, प्रो. अर्चना, प्रो. शकुंतला, प्रो. दलीप सहित विभिन्न संकायों के विद्यार्थी भी मौजूद रहे।