छात्रों ने जानीं इग्नू की गतिविधियां

By: Oct 22nd, 2019 12:29 am

बंजार –राजकीय महाविद्यालय बंजार के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र 1148  में प्रवेश प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. जोगिंद्र सिंह ठाकुर संयोजक इग्नू अध्ययन केंद्र बंजार ने की। इस अवसर पर उन्होंने आए हुए विद्यार्थियों का स्वागत किया तथा अध्ययन केंद्र में  शिक्षकों, गैर शिक्षक कर्मचारी वर्ग का विद्यार्थियों के साथ परिचय करवाया। विद्यार्थियों को इग्नू केंद्र की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ-साथ विद्यार्थियों को इससे तेजी से बदलते युग में अपने आप में सुधार लाने पर बल दिया व विशेषकर सूचना प्रौद्योगिकी के युग में अपने आप को आधुनिकीकरण में ढालने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डा. योगराज,  दिलीप सिंह, देवी सिंह, निहाल सिंह, भीमसेन ठाकुर, डोलाराम व जीत राम आदि इग्नू के कर्मचारी व इग्नू के विद्यार्थी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App