छात्रों ने सीखे आग बुझाने के गुर

By: Oct 18th, 2019 12:30 am

रोहड़ू में फायर सुरक्षा अधिकारियों ने दिए छात्रों को मॉकड्रिल के दौरान सुरक्षा के टिप्स

रोहडू –राजकीय फार्मेसी महाविद्यालय रोहड़ू में फायर सुरक्षा मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें फायर कर्मचारी और होमगार्ड के जवानों ने विद्यार्थियों एवं स्टाफ को आग बुझाने के तरीकों की जानकारी दी। अग्निशमन केंद्र रोहड़ू के प्रभारी सेवकराम तथा उनकी टीम के सदस्यों ने बताया कि आग को चार श्रेणिओं में बांटा गया है। हर श्रेणी कि आग से निपटने के लिए अलग उपकरण तथा तरीके है। उन्होंने बताया कि विभिन्न श्रेणियों में क्लास ए श्रेणी में लकड़ी, कूड़ा, कागज की आग, क्लास-बी में तरल जैसे पेट्रोल, डीजल इत्यादि की आग, क्लास-सी में ज्वलनशील गैस तथा क्लास डी में धातु की आग आती है। इसके बाद टीम ने हर श्रेणी की आग को अलग-अलग तरीके के सिलेंडर से बुझाया तथा छात्रों को भी अभ्यास करवाया। इसमें एलपीजी सिलेंडर में आग लगाकर बुझाने के तरीके का अभ्यास प्रमुख था। इसके अलावा फायर सुरक्षा टीम ने सभी छात्रों को प्राथमिक चिकित्सा तथा आपातकाल स्थति में घायलों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने का प्रशिक्षण भी दिया। महाविद्यालय के निदेशक प्रधानाचार्य डा. विवेक शर्मा ने बताया कि इस मॉकड्रिल का उद्देश्य विद्यार्थियों को आग बुझाने के तरीकों को समझाना तथा ऐसी परिस्थितियों में सुरक्षित रहना सीखना था। इस अवसर पर कालेज के स्टाफ से सहायक आचार्य हरीश वर्मा, सहायक आचार्या प्रियंका नागु, सहायक आचार्य कुशल बंसल, सहायक आचार्य विनीत मेहता, सहायक आचार्य पंकज शर्मा, संधिरा, अमर सिंह डोगरा, चंपा, जगदीश चौहान, विनोद, भगत राम, देविंदर सिंह प्रेमी, सुशिल, राधेश, बलवंत मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App