छात्र संघ चुनाव बहाल करो 

By: Oct 19th, 2019 12:20 am

हमीरपुर –हिमाचल प्रदेश स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) की राज्य कमेटी का 20वां तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन विशाल रैली के साथ शुरू हुआ। रैली राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर से बस अड्डा होते हुए गांधी चौक तक निकाली और प्रदेश में शिक्षा की लचर व्यवस्था के साथ-साथ प्रदेश व कंेद्र सरकार की शिक्षा व छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफ  जमकर नारेबाजी की गई। राज्य स्तरीय रैली को गांधी चौक में अखिल भारतीय सचिव मयुख विश्वास, अध्यक्ष वीपी सानू, राज्य सचिव अमित ठाकुर, अध्यक्ष विक्रम कायथ सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय छात्र संघ चुनाव बहाल करो, प्रस्तावित नई शिक्षा नीति को वापस लिया जाए, शिक्षा को इन्वेस्टर मीट में वस्तु की तरह बेचना बंद किया जाए, सभी शिक्षण संस्थानों में अध्यापकों के रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए, शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, विश्वविद्यालय के इवेल्यूएशन सिस्टम में सुधार किया जाए और सभी परीक्षा परिणामों को 45 दिन की अवधि में घोषित किया जाए इत्यादि मांगों को उठाया गया। इस अवसर पर लगभग सभी वक्ताओं ने केंद्र सरकार के द्वारा शिक्षा व्यवस्था से किए जा रहे खिलवाड़ पर चर्चा की।  रैली में पूरे प्रदेश भर व हमीरपुर जिला के विभिन्न महाविद्यालयों से लगभग 1500 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। एसएफआई केंद्रीय छात्रसंघ चुनाव, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, इन्वेस्टर मीट में शिक्षा को वस्तु की तरह बेचे जाने, अध्यापकों के रिक्त पदों, शिक्षा की गुणवत्ता जैसे मुद्दों के साथ-साथ सरकार की अन्य शिक्षा व छात्र विरोधी नीतियों पर चर्चा-परिचर्चा करते हुए आने वाले समय में छात्र आंदोलन को मजबूत करने व आम छात्रों को इन नीतियों के विरुद्ध लामबंद करने की रणनीति तैयार करेंगे। सम्मेलन में प्रदेश के विभिन्न जिलों से करीब 300 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App