छोटा शिमला स्कूल में स्पेल विजार्ड प्रतियोगिता

By: Oct 19th, 2019 12:29 am

पोर्टमोर स्कूल ने हासिल किया प्रथम स्थान, 31 टीमों ने लिया भाग

शिमला –राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला में शुक्रवार को ब्लॉक लेवल स्पेल विजार्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न राजकीय विद्यालयों की 31 टीमों ने भाग लिया। भारतीय फाउन्डेंशन व समग्र शिक्षा अभियान के संयुक्त तत्वावधान में अंग्रेजी भाषा के शब्दकोश अवधारणाओं के विकास व भाषा सम्प्रेषण कौशल विकास के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें प्राथमिक स्तर पर पोर्टमोर स्कूल प्रथम,मेहली द्वितीय व पंधाघाटी स्कूल ने तीसरा पुरूस्कार प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विजय रहें छात्रों को एसपीडी कार्यालय से पधारें ज्यूरी मेम्बर्स अन्गमो कटपाल,वन्दना भारद्वाज व रेनुबाला ने पुरूस्कार भी दिए गए। इस अवसर पर छोटा शिमला स्कूल की प्रधानाचार्य मीरा शर्मा ने इस तरह के कार्यक्रमों की खूब सराहना की साथ ही छात्रों को भी इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। भारतीय फाउन्डेंशन के  प्रोजेक्ट कार्डिनटेर ब्रजेश भारद्वाज ने भारतीय फाउन्डेंशन  द्वारा चलाये जा रहें क्वालिटी स्पोर्ट प्रोग्राम के बारे में विस्तार से बताया । वहीं स्कूल के प्राउड इण्डिया क्लब ने इस अवसर रोमांचक प्रस्तुतियां दी व कार्यक्र म को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने में रितु यादव का सहयोग किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App