जटेहड़-दाड़ी में वीवीपैट मशीन खराब…लंबी कतारें

तकनीकी खराबी आने से कई मतदान केंद्रों पर रुकी रही वोटिंग

धर्मशाला –हिमाचल प्रदेश विस  उपचुनाव-2019 सोमवार को धर्मशाला के तहत वीपीपैट मशीनों में तकनीकी खराबी होने के मामले भी सामने आए हैं। धर्मशाला के सकोह के जटेहड़ और दाड़ी सहित आधा दर्जन मतदान केंद्रों में वीवीपैट मशीनें खराब हो गईर्ं। इसके चलते आधा दर्जन मतदान केंद्रों में कुछ समय के लिए काफी लंबी कतारें देखने को मिली। दाड़ी मतदान केंद्र कुछ समय के लिए वोटिगं भी रोकनी पड़ी, जिसके बाद वोटिंग शुरू हो पाई। वोटिगं देरी से शुरू होने के कारण मतदाता को परेशानियां झेलनी पड़ी। इसके अलावा जटेहड़ में भी वीपीपैट मशीन खराब होने पर उसे तुरंत बदलना पड़ा, जिसके बाद केंद्रों में सूचारू रूप से मतदान हो सका।  सोमवार को पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में लोकतंत्र का महापर्व मनाने में खिली धूप में लोगों ने सुबह आठ बजे से पहले ही मतदान केंद्रों की ओर रुख करना शुरू कर दिया। मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव प्रक्रिया और भारी उत्साह के साथ लोगों की लंबी कतारें देखने को मिली