जत्थेदार ज्ञानी बोले, सिख कौम न्यारेपन की प्रतीक

श्रीआनंदपुर साहिब – आरएसएस के संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा बहुभाषी, बहुधर्मी और बहुसभ्याचार वाले भारत देश के हर नागरिक को हिंदू कहना और समूचे देश को हिंदू राष्ट्र कहने पर तख्त श्रीकेशगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुवीर सिंह ने नोटिस लेते हुए कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि हम हिंदू नहीं हैं। जत्थेदार रघुवीर सिंह ने कहा कि जिस प्रकार हमारा सिख धर्म न्यारेपन का प्रतीक है, उसी प्रकार गुरु साहिबान द्वारा साजे खालसा पंथ को हिंदू धर्म का हिस्सा कहना बहुत ही मंदभागी बात है। उन्होंने कहा कि हमारा इष्ट, सभ्याचार, धर्म, रूप, बाना, मर्यादा सब अलग है। सिख धर्म की नीव श्रीगुरु नानक देव जी ने रखी और दशम पिता ने खालसा पंथ की सृजना की थी, तब से ही सिख कौम न्यारेपन की प्रतीक है पर संघ मुखी का हिंदू राष्ट्र और सभी को हिंदू कहना वाला बयान गलत है। जत्थेदार ने कहा कि हम किसी के धर्म में दखलंदाजी नहीं करते और न ही किसी को इसकी इजाजत देते हैं।