जनता के हवाले वन परिक्षेत्र कार्यालय

By: Oct 6th, 2019 12:30 am

पतलीकूहल में वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने किया भवन का उद्घाटन

पतलीकूहल -वन परिवहन युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने शनिवार शाम पतलीकूहल में वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय और आवास का उद्घाटन किया। वन मंत्री ने बताया कि इस भवन के निर्माण पर लगभग 33 लाख रुपए की लागत आई है। भवन के उद्घाटन के बाद वन मंत्री ने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनीं और संबंधित अधिकारियों को इनके निवारण के आदेश दिए। कार्यक्रम के दौरान वन मंत्री ने वन्यप्राणी सप्ताह के तहत आयोजित चित्रकला और नारा लेखन प्रतियोगिता के विजेता स्कूली विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया। इस अवसर पर वन अरण्यपाल अनिल शर्मा, ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के निदेशक अजीत ठाकुर, एसडीएम रमन घरसंगी, डीएफओ डा. नीरज चड्ढा, मनाली भाजपा मंडल अध्यक्ष दुर्गा सिंह, महामंत्री ठाकुर दास और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के ट्रायल का लिया जायजा

मनाली। वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली के निकट रांगड़ी में अत्याधुनिक वेस्ट टू एनर्जी प्लांट की मशीनों के ट्रायल का जायजा भी लिया। इन अत्याधुनिक मशीनों के जरिए कचरे से बिजली तैयार की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App