जल्द भरे जाएं अध्यापकों के खाली पद

चढियार स्कूल में एसएमसी और अभिभावकों ने विधायक-सरकार से उठाई मांग

चढियार –राजकीय प्राथमिक पाठशाला के चढियार में अध्यापकों की कमी के चलते बच्चों की पढ़ाई ठीक ढंग से नहीं हो पा रही है स्कूल में लंबे समय से अध्यापकों के पद रिक्त चल रहे हैं। वर्तमान समय में उक्त स्कूल में 121 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जिसमें नर्सरी में 40 तथा पहली कक्षा से पांचवीं कक्षा तक 81 बच्चे हैं इन बच्चों की शिक्षा मात्र दो अध्यापकों पर निर्भर है। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेश कटोच ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा खंड के चढियार में उक्त स्कूल में ही सबसे अधिक बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं परंतु स्कूल में मात्र दो अध्यापक होने के चलते बच्चों की शिक्षा ठीक ढंग से नहीं हो पा रही है। स्कूल में चल रहे रिक्त पदों को लेकर गुरुवार को स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों तथा बच्चों के अभिभावकों ने  बैठक की। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेश कटोच,  रिटायर्ड एसडीओ वेद प्रकाश, अनूप, निशू, लता और क्षेत्रवासियों ने प्रदेश सरकार तथा  बैजनाथ के विधायक मुल्कराज प्रेमी से मांग की है कि जल्द से जल्द राजकीय प्राथमिक पाठशाला चढियार में  रिक्त पड़े अध्यापकों के पदों को भरा जाए।