जल्द सुलझाएंगे विमान ईंधन बकाये का मामला

 नई दिल्ली – करीब 60 हजार करोड़ रुपए के कर्ज के बोझ तले दबी सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने तेल विपणन कंपनियों के साथ बकाए का मामला जल्द सुलझने की उम्मीद जताई है। एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि तेल विपणन कंपनियों के साथ जारी मसले को सुलझाया जा रहा है तथा जल्द ही समाधान निकल आएगा। तब तक यह सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं कि उड़ानें बाधित न हों और यात्रियों को कोई परेशानी न हो। यात्रियों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।