जामली में 20 किलोमीटर लंबा जाम

By: Oct 23rd, 2019 12:20 am

कैंचीमोड़ में टैम्पो पलटने और गाडि़यां खराब होने से पेश आई दिक्कत

नम्होल –चंडीगढ़-मनाली हाई-वे पर सोमवार को जामली के पास के एक साथ चार गाडि़यां खराब होने से लगभग 15 से 20 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने जाम खुलवाने की काफी कोशिश की, लेकिन मंगलवार सुबह तक एकतरफा जाम को खुलावाया जा सका। बता दें कि जामली के पास चढ़ाई चढ़ रहा एक ट्राला सड़क किनारे लुढ़क गया, वहीं दूसरी तरफ कैंचीमोड़ के पास बीच सड़क पर एक टैम्पो पलट गया। इसके कारण एनएच पर लंबा जाम लग गया। पुलिस कर्मियों द्वारा गाडि़यों को एक-एक करके भेजा जा रहा था। जिसकी वजह से जाम बढ़ता गया। वहीं पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात होकर जाम को खुलवाने की कोशिश में जुटा है। एनएच पर जाम लगने के कारण मंगलवार सुबह स्कूली बच्चों, कर्मचारियों अन्य लोगों को पैदल ही सफर करना पड़ा। बता दें कि जाम लगने के कारण एनएच पर एक एंबुलेंस भी फंसी गई। बसें दो से अढ़ाई घंटे लेट हो गइर्ं। वहीं हिमाचल में बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को भी इस जाम में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App