जिया लाल मित्तल स्कूल में ऐड मैड शो

पठानकोट – जिया लाल मित्तल डीएवी पब्लिक स्कूल गुरदासपुर में ब्यास सहोदया स्कूल कांप्लेक्स के अंतर्गत कक्षा तीसरी से कक्षा पांचवीं तक का इंटर स्कूल ‘ऐड मैड शो’ करवाया गया। कार्यक्रम में सेंटकबीर स्कूल सुल्तानपुर, नंगली अकादमिक पब्लिक स्कूल गुरदासपुर, एसजीआरडी इंटरनेशनल स्कूल मेहरा, स्प्रिंग फील्ड इंटरनेशनल स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल तिबड़ी, सुमित्रा देवी आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल दीनानगर,जिया लाल मित्तल डीएवी पब्लिक स्कूल, श्रीगुरु नानक देव अकादमी, ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूलों, मेरी गोल्ड पब्लिक स्कूल अलीवाल, डा. दौलत राम भल्ला डीएवी पब्लिक स्कूल बटाला, शबद प्रगाश अकादमी, दर्शन अकादमी दसुआ व दोआबा पब्लिक स्कूल धारीवाल ने भाग लिया। कार्यक्रम के विषय हैल्थ व फिटनेस, प्लास्टिक फ्री प्रोडक्ट्स, मोबाइल/टैबलेट, वॉशिंग पाउडर, इको फ्रेंडली कार थे, जिसमें 14 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में वसुधा प्री. किड्स इंटरनेशनल और जेएस चौहान प्री. सेंट सोल्जर डिवाइन स्कूल मुख्य निर्णायक के रूप में उपस्थित हुए।  प्रथम स्थान प्राप्त करने पर शबद प्रगाश अकादमी (धर्मकोट रंधावा) पहला, दोआबा पब्लिक स्कूल (धारीवाल) को द्वितीय पुरस्कार, डा. दौलत राम भल्ला डीएवी सेंटेनरी  पब्लिक स्कूल गुरदासपुर (बटाला) को तृतीय पुरस्कार व दर्शन अकादमी (दसुआ) को सांत्वना पुरस्कार मिला। स्कूल के प्रिंसीपल भारती ने विजेता टीमों को शुभकामनाएं दीं।