जिला आयुर्वेदिक आरकेएस ने रखा आय-व्यय का ब्यौरा

सोलन -जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में रोगी कल्याण समिति की आठवीं वार्षिक बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं डीसी केसी चमन ने की। जबकि विधायक एवं पूर्व मंत्री डा. कर्नल धनीराम शांडिल विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक की कार्रवाई का संचालन जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. राजेंद्र शर्मा ने किया। इस दौरान गत वर्ष ही आरकेएस की बैठक की मद्दों पर चर्चा की गई एवं आगामी वित्त वर्ष के तहत होने वाले कार्यों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक में रखी अधिकतर मद्दों को डीसी एवं अध्यक्ष आरकेएस ने अप्रूव कर दिया। इस दौरान एक वर्ष में हुए आय-व्यय का लेखा-जोखा भी प्रस्तुत किया गया। बैठक में केसी चमन ने निर्देश दिए कि आयुर्वेदिक प्रणाली के प्रचार-प्रसार में गति प्रदान की जाए, ताकि लोग अधिक से अधिक आयुर्वेदिक उपचार को अपनाएं। बैठक में बताया कि आरकेएस को बीते 31 मार्च 2019 तक 64 लाख, 28 हजार, 598 रुपए की राशि प्राप्त हुई है। इसमें से 15 लाख, 42 हजार, 513 रुपए विभिन्न कार्यों पर खर्च किए गए। इसके अतिरिक्त बैठक में जानकारी दी गई कि पहली अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2019 तक 29 लाख, 11 हजार 774 रुपए की आमदनी रोगी कल्याण समिति को प्राप्त हुई है। इसमें पंचकर्मा के तहत एक लाख 47 हजार, 075, क्षासूत्र के तहत दो हजार 350, स्पेशल वार्ड के तहत एक लाख 95 हजार 300, मेडिकल और लेब टेस्ट से 59 हजार और लैब के माध्यम से 11 लाख 79 हजार, 225 रुपए अर्जित किए गए। इसके अलावा कैंटीन, मेडिकल शॉप और हाल का किराए के रूप में सात लाख 61 हजार 097 सहित कई अन्य आय शामिल हैं।

ये रहीं उपलब्धियां..

बैठक में आयुर्वेदिक विभाग द्वारा की गई कुछ उपलब्धियों को भी सामने रखा गया। इसके तहत 53 मरीजों का राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत, 72 मरीजों का मुख्यमंत्री स्टेट हैल्थ स्कीम, 142 मरीजों का एचपी यूनिवर्सल हैल्थ प्रोटेक्शन स्कीम, 78 मरीजों का आयुष्मान भारत के तहत इलाज किया गया। इसके अलावा 1299 मरीजों का पंचकर्मा थैरेपी के तहत जबकि क्षासूत्र के अधीन 340 मरीजों का उपचार किया गया।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर नगर परिषद सोलन के अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर, व्यापार मंडल सोलन के प्रधान मुकेश गुप्ता, जिला पंचायत अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता, प्रधान रोटरी क्लब सोलन मनीष तोमर, जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. गगनदीप, कांता ठाकुर, चंद्रकांत शर्मा, टिक्कम ठाकुर, वीके ठाकुर, ई. सुरिंद्र शर्मा, विवेक हांडा, बख्शीश सिंह, बीएस ठाकुर, सुरेंद्र ममटा, रविंद्र मेहता, डा. अनिता गौतम, डा. लोकेश ममगईं और सूरज नेगी सहित कई सदस्य मौजूद रहे।