जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 20 स्कूलों के 126 खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम

By: Oct 20th, 2019 12:20 am

गागल में अंडर-14 खेलें शुरू

गागल – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गागल में जिला स्तरीय अंडर-14 (लड़के-लड़कियां) एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शनिवार को एक गरिमामय समारोह के साथ शुभारंभ हुआ। मुख्यातिथि के रूप में स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हेम सिंह ठाकुर ने समारोह की अध्यक्षता की तथा खेल प्रतियोगिताओं का झंडा फहरा कर प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। पाठशाला प्रधानाचार्य गिरधारी लाल ने मुख्यातिथि का आदरसूचक मफलर पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर सहायक जिला शारीरिक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र गुलेरिया, घासणु स्कूल प्रिंसीपल प्रभुदयाल सिंह ठाकुर, जिला स्कूली क्रीड़ा संगठन के पदाधिकारी, नरेंद्र ठाकुर, शक्ति केंद्र अध्यक्ष मित्रदेव राणा, डागू राम सैणी बूथ अध्यक्ष, नेत्र सिंह सैणी खांडला तथा जिला भर की विभिन्न पाठशालाओं से आए शारीरिक शिक्षक तथा अध्यापकगणों के साथ गागल पाठशाला का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। जिला शारीरिक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र गुलेरिया ने शिक्षा विभाग की तरफ से मुख्यातिथि तथा उपस्थित महानुभावों और प्रतिभागी खिलाडि़यों का स्वागत करते हुए इस प्रतिस्पर्धा का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में 20 स्कूलों के 126 खिलाड़ी भाग ले रहे हैंं, जिनमे 82 लड़के और 44 लड़कियां 200, 400 और 800 मीटर रेस, रिले रेस, लौंग जंप, हाई जंप, शॉटपुट और डिस्कस थ्रो प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेंगे। दो दिवसीय इन प्रतिस्पर्धाओं का रविवार को समापन किया जाएगा। मुख्यातिथि के स्वागत में बच्चों ने संक्षिप्त से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। मुख्यातिथि हेम सिंह ठाकुर ने बच्चों को खेलों में अपना कैरियर बनाने की आवश्यकता पर बल दिया तथा इस आयोजन में सहयोग के रूप में 2100 रुपए की राशि प्रदान की। प्रधानाचार्य गिरधारीलाल ने सभी प्रतिभागी बच्चों को शुभाशीष देते हुए उन्हें खेल भावना से प्रतियोगिता को सफल बनाने का आग्रह किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App