जिला स्तर पर दम दिखाएंगे हिमालयन  के नन्हे वैज्ञानिक

By: Oct 8th, 2019 12:20 am

चुवाड़ी –कस्बे के अग्रणी शिक्षण संस्थान हिमालयन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चुवाड़ी के छात्रों ने परछोड़ में आयोजित खंड स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में दबदबा बरकरार रखते हुए शानदार प्रदर्शन कर 14 में 13 स्थानों पर कब्जा जमाया है। इसके साथ ही स्कूल के 15 छात्रों का चयन जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन के लिए हुआ है। यह चयनित छात्र जिलास्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में भटियात खंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। खंडस्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में शानदार प्रदर्शन और 15 छात्रों के जिलास्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन हेतु चुने जाने के बाद स्कूल में जश्न का माहौल है। जानकारी के अनुसार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परछोड़ में आयोजित खंड स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में हिमालयन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। खंड स्तरीय प्रतियोगिता में सीनियर ेसेकेंडरी क्विज में श्रेया व भावुक व जूनियर वर्ग में अपूर्वा व तनिशा ने पहला स्थान पाया है। साइंस माडल में आर्यन ने बाजी मारी है। सीनियर सेकंेडरी साईंटिफिक एक्टिविटी में साहिल वर्मा व नवजोत ने पहला स्थान हासिल किया है। जूनियर वर्ग में स्कूल की कशिश अव्वल रही। सर्वे रिपोर्ट के जूनियर वर्ग में अदरीजा गौतम व सीनियर में निष्ठा व ओशियन नांगला प्रथम रही। गणित ओलंपियाड के सीनियर सेकेंडरी वर्ग में राहुल व जूनियर वर्ग में स्वास्तिक ने पहला स्थान पाया। सीनियर क्विज में सत्यम व सूर्या ने तीसरा स्थान पाया। उधर, हिमालयन पब्ल्कि सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चेयरमैन दिनेश शर्मा व प्रिंसीपल वंदना शर्मा ने कहा कि प्रबंधन गुणात्मक शिक्षा के साथ प्रतिस्पर्धात्मक शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रहा है। उन्होंने खंड स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन के लिए चयनित छात्रों की पीठ भी थपथपाई। उन्होंने उम्मीद जताई कि छात्र जिलास्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में भी बेहतर प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखते हुए पूरे चंबा जिला में स्कूल का नाम रोशन करेंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App