जींद में मतगणना को लेकर पुलिस ने पुख्ता किए प्रबंध

By: Oct 24th, 2019 12:02 am

पंचकूला  – जींद के अर्जुन स्टेडियम में विधानसभा जींद, जुलाना, उचाना की मतगणना को लेकर प्रवर पुलिस अधीक्षक अश्विन शैणवी ने पुलिस के पुख्ता प्रबंध किए हैं। इसके साथ ही नरवाना के पालिटेक्निक संस्थान व सफीदों के राजकीय महाविद्यालय में मतगणना को लेकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया हैं। इस मोर्गों की तरफ आने जाने वाहनों को दूसरे रास्तों की तरफ डाइवर्ट किया गया हैं। एसएसपी ने कानून व सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से सभी मतगणना केंद्रों का बुधवार को डीएस डा. आदित्य दहिया के दौरा कर जायजा भी लिया। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वह मतगणना केंद्रों की तरफ आने वाले मार्गों पर वाहन लेकर न आएं। ज्ञात रहे गुरुवार को जींद, सफीदों व नरवाना में होने वाली मतगणना को लेकर जींद के अर्जुन स्टेडियम को आने वाले मार्ग सफीदों गेट, बाल भवन रोड़, कुंदन सिनेमा रानी तालाब, एसडी स्कूल की और से आने वाले वाहनों पर पाबंदी रहेगी। जींद स्टेडियम के आसपास चाक पुलिस की चौबंद व्यवस्था को लेकर 14 पुलिस नाकें लगाए गए हैं। मतगणना केंद्र पर कानून व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चार डीएसपी, आठ इंस्पेक्टर व कुल 800 पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी तैनात किए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App