जीएल स्कूल में हिंदी-पंजाबी तरानों पर धमाल

धर्मपुर – जीएल पब्लिक स्कूल धर्मपुर में 11वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर गुल्हाडी पंचायत प्रधान मदन मोहन मेहता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि वार्ड सदस्य मनोज कुमार व स्कूल के चेयरमैन ईश्वरदास विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलित कर की गई। त्तपश्चात सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के दौरान नन्हे विद्यार्थियों ने पंजाबी, हिंदी, पहाड़ी गानों में डांस प्रस्तुत किए व उपस्थित लोगों से खूब तालियां बटोरी। इस दौरान स्कूल के चेयरमैन ईश्वर दास ने बताया कि स्कूल रोजाना नई ऊंचाइयों को छूने का प्रयास कर रहा है।  इसके लिए उन्होंने स्कूल प्रधानाचार्य व स्टाफ को बधाई दी। इसके बाद विद्यार्थियों ने तारे जमी पर, रंग दे मुझे रंग दे, सोलो सांग तेरी मिट्टी में मिल जावां, बम-बम भोले व राष्ट्रनिर्माण, भ्रष्टाचार मुक्त भारत पर भाषण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य द्वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इसमें अव्वल रहे विद्यार्थी अंजलि, अंचित, दीपिका, प्रेरणा, गुरसेवक, दीपाली, पारस, मोहित कुमार, दिव्या अपनी कक्षा में प्रथम आने पर सम्मानित किया गया।