जीत के बाद डबल इंजन की स्पीड से काम करेंगे

By: Oct 19th, 2019 12:03 am

धर्मशाला – प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने कहा है कि कभी ईवीएम का रोना रोने वाली कांग्रेस अब आचार संहिता के उल्लंघन का रोना रो रही है, जबकि पंजाब से आए उनके प्रभारी सरेआम पंजाब सरकार के अमले का दुरुपयोग कर रहे हैं। चुनाव हारने के बाद कांग्रेसी कहते हैं कि ईवीएम में गड़बड़ी थी। चुनाव से पहले कहते हैं कि भाजपा आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है। देश व प्रदेश में डबल इंजन की सरकारें चल रही हैं तथा धर्मशाला में चुनाव जीतने के बाद भाजपा डबल इंजन के साथ विकास को तरजीह देगी। भाजपा के पक्ष में जबरदस्त लहर पूरे धर्मशाला शहर के हर बूथ पर दिख रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब-जब कांग्रेस की सरकार सत्तासीन रही, विकास के नाम पर लोगों के साथ छल किया जाता रहा तथा विकास के नाम पर प्रदेश को ऊंच-नीच, जातिवाद व धर्म के नाम पर बांटने की कोशिशें की गई। विधानसभा ओर लोकसभा चुनावों के बाद कांग्रेसी नेता उपचुनाव में भी होने वाली अपनी हार से डरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार हैं तथा धर्मशाला का विकास आने वाले दिनों में और करवटें लेने वाला है, जिसका लाभ भी यहां की जनता को मिलेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App