जीप-टैक्सी की टक्कर, एक की मौत

By: Oct 23rd, 2019 12:29 am

18 मील में हादसा, पुलिस ने दबोचा चालक, कांगड़ा का दंपति जोड़ा मनाली से मणिकर्ण जा रहा था घूमने

मनाली -मनाली-चंडीगढ़ एनएच पर 18 मील मंे मंगलवार सुबह टैक्सी व जीप में टक्कर हो गई। इस घटना में टैक्सी चालक की जहां मौत हो गई है, वहीं टैक्सी में सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना को अंजाम देने के बाद जीप चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी बाद में पुलिस ने दबोच लिया है। जानकारी के अुनसार मनाली से मंगलवार सुबह कांगड़ा निवासी नवनीत शर्मा व उनकी पत्नी वंदना शर्मा ने एक टैक्सी को मणिकर्ण जाने के लिए बुक किया। ऐसे में जब वह टैक्सी में सवार होकर मनाली से मणिकर्ण के लिए रवाना हुए तो मनाली से कुछ ही दूरी पर स्थित 18 मील में कुल्लू की तरफ से मनाली की ओर आ रही जीप (एचपी 66-6815) के साथ टैक्सी (एचपी 01 के-6102) की टक्कर हो गई। इस घटना में जहां टैक्सी चालक कृष्ण निवासी हमीरपुर की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई, वहीं टैक्सी में सवार नवनीत शर्मा निवासी जहसिंहपुर जिला कांगड़ा व वंदना शर्मा पत्नी नवनित शर्मा निवासी जहसिंहपुर जिला कांगड़ा गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही मनाली पुलिस का एक दल मौके पर पहुंचा और घायलों को मनाली अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया। पुलिस का कहना है कि घटना को अंजाम दे जीप चालक मौके से फरार हो गया था। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि कुल्लू की तरफ से मनाली की तरफ जा रहा जीप चालक सड़क पर गलत दिशा से आ रहा था, जिस कारण उक्त हादसा हुआ है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह का कहना है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फरार जीप चालक को पकड़ लिया गया है, वहीं मृतक टैक्सी चालक के शव को पुलिस ने कब्जे में ले मनाली अस्पताल में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बहरहाल मनाली से मणिकर्ण घूमने जा रहे कांगड़ा निवासियों की हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि उक्त दंपति मनाली में अपने रिश्तेदारों के यहां किसी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए कांगड़ा से आए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App