जूडो में साहिल, गुरबख्श, अर्जुन को गोल्ड

By: Oct 4th, 2019 12:01 am

अंडर-14 ब्वाय खेलकूद में 572 खिलाड़ी ले रहे भाग

नालागढ़ – सीनियर सेकेंडरी छात्र स्कूल नालागढ़ में चल रही 36वीं राज्य स्तरीय अंडर-14 ब्वॉयज खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन एथलेटिक्स के मुकाबले खेले गए। इसमें जूडो के 25 किग्रा भार में हमीरपुर के साहिल चौधरी ने स्वर्ण, बिलासपुर के निखिल ने रजत, कांगड़ा के अक्षय ने कांस्य, 35 किग्रा में बिलासपुर के गुरबख्श ने स्वर्ण, मंडी के चौधरी राम ने रजत, ऊना के सुरेश कुमार ने कांस्य, 45 किग्रा भार वर्ग में शिमला के अर्जुन चौहान ने स्वर्ण, सिरमौर के अमनदीप ने रजत व हमीरपुर के आशीष ने कांस्य पदक झटका है। इसके अलावा कबड्डी, वालीबाल, खो-खो, बेडमिंटन के भी मुकाबले खेले गए, जिसमें कई टीमें क्वाटरफाइनल व सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई हैं। शुक्रवार को अंतिम दिन फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। इस अवसर पर शशिकांत शर्मा, प्रदीप शर्मा, छात्र स्कूल की प्रिंसीपल पूनम ठाकुर, खेल प्रभारी योगराज, मंडी के खेल प्रभारी राजेंद्र गुलेरिया, शिमला के खेल प्रभारी सुभाष सोनी, शारीरिक शिक्षक संघ के प्रधान मस्तराम बडयाल, ऊना खेल प्रभारी रमण सोहड, बलवीर, मुकेश, संजीव कुमार, प्रदेश मीडिया प्रभारी चंचल सिंह सहित टीमों के आफिशियल आदि उपस्थित रहे। नालागढ़ में चल रही छात्रों की अंडर-14 प्रदेश स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं। चार अक्तूबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में राज्य की 12 टीमों के 572 खिलाड़ी छात्र भाग ले रहे हैं। तीसरे दिन के मुकाबलों के तहत वालीबाल में सोलन ने किन्नौर, शिमला ने सिरमौर, सोलन ने बिलासपुर, सिरमौर ने बिलासपुर के हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। कबड्डी में कुल्लू ने चंबा, बिलासपुर ने सोलन, शिमला ने मंडी, बेडमिंटन में हमीरपुर ने मंडी, बिलासपुर ने ऊना, खो-खो में सोलन ने मंडी, शिमला ने सिरमौर को पटकनी देकर आगामी दौर में प्रवेश हासिल कर लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App