जोखिम कम करने को जागरूकता जरूरी

By: Oct 24th, 2019 12:20 am

मंडी –अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने आपदा जोखिमों को कम करने के लिए जन जागरूकता की जरूरत पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करके प्राकृतिक आपदा के प्रभाव को कम किया जा सकता है। मंडी जिला प्रशासन आपदा प्रबंधन को लेकर लोगों को संवेदनशील बनाने और आपदा के समय बचाव से जुड़ी तैयारियों को लेकर उन्हें शिक्षित करने के लिए तमाम प्रयास कर रहा है। वह बुधवार को सेरी मंच पर समर्थ-2019 अभियान के तहत आपदा प्रबंधन को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए आयोजित रैली को संबोधित कर रहे थे। इस मौके उन्होंने आपदा प्रबंधन से जुड़े विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों, जिला रैडक्रॉस सोसायटी के ‘सर्व’ आपदा रक्षक, स्कूली बच्चों, एनएसएस व एनसीसी के कैडेटों की रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया। जागरूकता रैली सेरी मंच से चौहटा बाजार होते हुए पूरे मंडी शहर में निकाली गई और लोगों को आपदा प्रबंधन बारे जागरूक किया गया। आशुतोष गर्ग ने कहा कि मंडी जिले में आपदा जोखिम न्यूनीकरण जागरूकता अभियान के तहत 11 से 23 अक्टूबर के बीच विशेष अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि आपदा भूक प की हो या किसी अन्य प्रकार की हो, यदि लोग जागरूक होंगे तो आपदा से होने वाले जान व माल के नुकसान को कम किया जा सकता है। इसी उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया है। इस दौरान लोगों को आपदा प्रबंधन व भूकंप से होने वाले नुकसान को कम करने व सचेत रहने बारे जागरूक करने के लिए जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत जिला मुख्यालय के साथ साथ समस्त उपमंडलों में भी स्कूली बच्चों तथा व्यापार मंडलों व स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम व रैलियाँ आयोजित की गईं । इसके अतिरिक्त सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहयोग से चलाए गए फ ोक मीडिया जन जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्त्रमों द्वारा लोगों को प्राकृतिक आपदा के समय सुरक्षा उपायों बारे जागरूक किया गया है। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्रवण मांटा, उपमंडलाधिकारी सदर निवेदिता नेगी, कार्यकारी जिला राजस्व अधिकारी जसपाल, जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव ओमप्रकाश भाटिया सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों व व्यापार मंडल के प्रतिनधियों के अतिरिक्त शैक्षणिक संस्थानों के बच्चे व जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के ‘सर्व’ आपदा रक्षक उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App