ज्ञानलोक

By: Oct 4th, 2019 12:06 am
  1. निम्नलिखित में से कौन सी भारत में सबसे पुरानी चट्टान है?

(क) शिवालिक

(ख) भारत गंगा का मैदानी क्षेत्र

(ग) हिमालय

(घ) अरावली

  1. वह जोत, जो

किसानों को कम से

कम एक जीविका तो उपलब्ध कराती है, कहलाती है ?

(क) अनुकूलतम जोत

(ख) जीविका जोत

(ग) आर्थिक जोत

(घ) सीमांत जोत

  1. महाभाष्य लिखा था ?

(क) मनु ने

(ख) बाण ने

(ग) गार्गी ने

(घ) पतंजलि ने

  1. बाबर की पुत्री का क्या नाम था?

(क) गुलबदन बेगम

(ख) रजिया बेगम

(ग) सायरा बेगम

(घ) रुक्सार बेगम

  1. औरंगजेब का मकबरा कहां पर है?

(क) आगरा

(ख) दिल्ली

(ग) औरंगाबाद

(घ) कानपुर

उत्तर 1 क 2 ग 3 घ 4 क 5 ग

एम्स एमबीबीएस को रजिस्ट्रेशन जल्द

ऑल इंडिया इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एम्स एमबीबीएस 2020 (बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस जल्द शुरू करने वाला है। पिछले साल के रुझानों के आधार पर एम्स अगले महीने के अंत तक एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर देगा। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें, इस बार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द शुरू होने की उम्मीद है। वहीं एम्स एमबीबीएस 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया नवंबर महीने में शुरू की गई थी। आपको बता दें, पहले उम्मीदवारों को केवल फॉर्म और फीस भरनी होती थी, लेकिन अब पिछले साल से प्री एम्स ने परीक्षा के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू किया है, जो एम्स एमबीबीएस 2019 के साथ एम्स एमबीबीएस 2020 परीक्षा में प्रवेश के लिए लागू होगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए कुछ जरूरी स्टेप्स इस प्रकार हैं। सबसे पहले बेसिक रजिस्ट्रेशन होगा, जिसमें व्यक्तिगत विवरण और शैक्षिक विवरण सहित सभी मूल विवरणों को भरना शामिल है। रजिस्ट्रेशन नवंबर के आखिर में शुरू होगा और दिसंबर के पहले हफ्ते में जारी रहेगी। बेसिक रजिस्ट्रेशन के बाद स्टेटस चेक की प्रक्रिया शुरू होगी। इस चरण में उम्मीदवार एप्लिकेशन फॉर्म में हुई गलतियों को सुधार सकेंगे। अगर उम्मीदवार ने एप्लिकेशन की गलतियां नहीं सुधारीं तो वह अगले चरण के लिए रजिस्ट्रेशन  नहीं कर सकते हैं।  तीसरे चरण में फाइनल रजिस्ट्रेशन होगा। इसमें उम्मीदवार को कोड जनरेट करना होगा और अपना रजिस्ट्रेशन सबमिट करना होगा। फाइनल रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया फीस भरने के बाद ही आपको आवेदन पूरा माना जाएगा, जिसके बाद आप एंट्रेंस परीक्षा देने के योग्य हैं।

नई नियुक्ति

एसएस मल्लिकार्जुन राव पीएनबी के सीईओ

एसएस मल्लिकार्जुन राव को पंजाब नेशनल बैंक का नया एमडी और सीईओ बनाया गया है। उनकी नियुक्ति पहली अक्तूबर, 2019 से प्रभावी हो गई है। वह 18 सितंबर, 2021 तक इस पद पर बने रहेंगे। इससे पहले वह 19 सितंबर, 2018 से इलाहाबाद बैंक के एमडी और सीईओ थे। राव ने अपना करियर 1985 में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के प्रोबेशनरी अफसर के रूप में शुरू किया था। इलाहाबाद बैंक से पहले राव 15 सितंबर, 2016 से सिंडिकेट बैंक के कार्यकारी निदेशक थे। वह 34 साल से अधिक समय से पेशेवर बैंकर रहे हैं। वह ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में महाप्रबंधक और सीएफओ रह चुके हैं। उनके पास क्रेडिट, रिकवरी, ट्रेजरी, रिस्क मैनेजमेंट, आईटी, मैनेजमेंट इन्फोर्मेशन सिस्टम, रिटेल बैंकिंग, मार्केटिंग का विशाल अनुभव है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App