ज्ञानलोक

By: Oct 8th, 2019 12:05 am
  1. भारत में मुगल साम्राज्य की स्थापना किस सन में हुई थी?

(क) 1535

(ख) 1455

(ग) 1250

(घ) 1526

  1. भारत का प्रथम मुगल शासक कौन था?

(क) बाबर

(ख) अकबर

(ग) शाहजंहा

(घ) औरंगजेब

  1. अंग्रेजों से मुक्ति से पाने के लिए आजाद हिंद की फौज की स्थापना किसने की थी?

(क) भगत सिंह

(ख) चंद्रशेखर आजाद

(ग) महात्मा गांधी

(घ) राजगुरु

  1. झांसी की रानी लक्ष्मी बाई और अंग्रेजों के मध्य युद्ध किस सन में हुआ था?

(क) 1857

(ख) 1858

(ग) 1855

(घ) 1902

  1. ईस्ट इंडिया कंपनी ने टीपू सुलतान पर किस सन में विजय प्राप्त की थी?

(क) 1897

(ख) 1795

(ग) 1792

(घ) 1752

उत्तर 1 घ 2 क 3 ख 4 ख 5 ग

पुराना आईफोन फ्री रिपेयर करेगा एप्पल 

अगर आपके पास पुराना आईफोन है और खराब है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। अमरीकी एप्पल कंपनी ने आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस के लिए फ्री रिपेयर प्रोग्राम का ऐलान किया है। अगर आपका आईफोन 6एस या 6एस प्लस ऑन नहीं होता है तो आप इसे फ्री रिपेयर करा सकते हैं। हालांकि सभी आईफोन 6एस और 6एस प्लस इस फ्री रिपेयर के लिए योग्य नहीं हैं। एप्पल ने अपने सपोर्ट पेज पर कहा है कि अक्तूबर, 2018 से अगस्त, 2019 के दौरान मैन्युफैक्चर किए गए आईफोन 6एस और सिक्स एस प्लस में ऑन न होने वाला इश्यू है। अगर आपके पास अक्तूबर, 2018 के पहले या अगस्त, 2019 के बाद वाला आईफोन 6एस या 6एस प्लस है तो आप इसके लिए योग्य नहीं हैं। यानी आप अपना आईफोन फ्री रिपेयर नहीं करा सकते हैं। अगर आप श्योर नहीं हैं कि आपका आईफोन फ्री रिपेयर के लिए योग्य है या नहीं, तो आप अपने फोन के बॉक्स पर दर्ज सीरियल नंबर चेक कर सकते हैं। एप्पल के सपोर्ट पेज पर इसे एंटर करना है। यहां से आप ये भी चेक कर सकेंगे कि आपको फोन फ्री रिपेयर के लिए योग्य है या नहीं। अगर आपका आईफोन फ्री रिपयेर प्रोग्राम के लिए योग्य है, तो आप अपनी नजदीकी एप्पल ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर पर जा कर रिपयेर करा सकते हैं। खास बात ये है कि अगर आपका फोन इस इश्यू की वजह से खराब हुआ है और आपने पैसे दे कर रिपेयर भी कराया है तो कंपनी पूरे पैसे वापस कर देगी। एप्पल ने इस इश्यू के बारे में ये तो बताया है कि फोन के कॉम्पोनेंट में फॉल्ट होने की वजह से ये ऑन नहीं हो रहे हैं। हालांकि कंपनी ने ये नहीं बताया है कि कौन से कॉम्पोनेंट में समस्या था। सपोर्ट पेज पर कंपनी ने कहा है, एप्पल ने ये निर्धारित किया है कि कुछ आईफोन 6एस और 6 एस प्लस कॉम्पोनेंट के फेल होने की वजह से पॉवर ऑन नहीं हो रहे हैं। 

नई नियुक्ति

जितेंद्र माहेश्वरी आंध्र हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश

न्यायमूर्ति जितेंद्र कुमार माहेश्वरी ने सोमवार को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ ली। तुम्मालपल्ली कलाक्षेत्रम में एक समारोह में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने न्यायमूर्ति माहेश्वरी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई। न्यायमूर्ति माहेश्वरी आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के पहले मुख्य न्यायाधीश होंगे। इससे पहले न्यायमूर्ति प्रवीण कुमार ने उच्च न्यायालय के प्रभारी मुख्य न्यायाधीश के रूप में दायित्वों का निर्वहन किया।  इस मौके पर मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी, मुख्य सचिव एल वी सुब्रमण्यम, कई न्यायाधीश और कई गणमान्य लोग मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App