ज्ञानलोक

By: Oct 22nd, 2019 12:06 am
  1. तमिलनाडु में कहां पर तिरुपति की तर्ज पर भगवान वेंकटेश्वर का मंदिर बनाया गया है?

(क) कन्याकुमारी

(ख) मदुरई

(ग) विशाखापत्तनम

(घ) रामेश्वरम

  1. मलेशिया में दिवाली के बाद हिंदुओं का दूसरा सबसे बड़ा पर्व कौन सा है?

(क) पोंगल

(ख) थाईपुसाम

(ग) बिहू

(घ) होली

  1. हाल ही में किस मंदिर में फोटो और वीडियो बनाने पर रोक लगाई गई है?

(क) गौरी दादी मंदिर

(ख) साईं मंदिर

(ग) कैलाश मंदिर

(घ) स्वर्ण मंदिर

  1. किसने यूएई में पहले हिंदु मंदिर का शिलान्यास किया है?

(क) नरेंद्र मोदी

(ख) अरुण जेटली

(ग) अमित शाह

(घ) रामनाथ कोविंद

  1. पृथुदक सरस्वती तीर्थ कहां स्थित है?

(क) उत्तर प्रदेश

(ख) हरियाणा

(ग) तेलंगाना

(घ) गोवा

उत्तर  : 1 क 2 ख 3 घ 4 क 5 ख

वीवो यू3 5000 एमएएच बैटरी के साथ लांच

स्मार्टफोन मेकर वीवो ने अपनी यू सीरीज बीते दिनों टीज की थी और अब इसका पहला स्मार्टफोन भी लांच हो गया है। चीन में वीवो यू3 स्मार्टफोन को लांच किया गया है। इस स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शंस ब्लैक, ब्लू और पोर्सलेन ग्रीन में लांच किया गया है। इस स्मार्टफोन के दो वेरियंट लांच किए गए हैं, जिनमें से पहला 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ तथा दूसरा छह जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। वीवो यू3 के 4जीबी रैम मॉडल की कीमत 999 युआन (करीब 10000 रुपए) रखी गई है। वहींए दूसरा 6जीबी रैम वेरियंट 1199 युआन (करीब 12000 रुपए) में कस्टमर्स खरीद पाएंगे। भारत में इस स्मार्टफोन को कब और कितनी कीमत पर लांच किया जाएगा, इसे लेकर कोई डीटेल्स ऑफिशली शेयर नहीं किए गए हैं। वीवो के इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1080 गुणा 2340 पिक्सल्स है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 19.5ः9, पिक्सल डेंसिटी 394 पीपीआई और स्क्रीन ट बॉडी रेशियो 90.3 प्रतिशत है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ 6जीबी तक रैम और 64 जीबी तक स्टोरेज मिलता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है। इसका अपर्चर एफ/1.78 है। इसके अलावा अपर्चर एफ/2.2 वाला आठ मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा सेंसर और दो मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिवाइस में 5000एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 18वॉट फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

नई नियुक्ति

ब्रायन डब्ल्यू एरी इंश्योरेंस के महाप्रबंधक

एरी क्षतिपूर्ति कंपनी ने ब्रायन डब्ल्यू बोलश को कंपनी के लिए वरिष्ठ उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक की घोषणा की है। यह नियुक्ति आगामी गुरुवार से प्रभावी होगी। बोलश वर्तमान में उपाध्यक्ष, कारपोरेट सचिव और वरिष्ठ वकील के रूप में कार्य कर रहे हैं।  अपनी नई भूमिका में, बोलाश कंपनी के मुख्य कानूनी अधिकारी के रूप में काम करेंगे, जो इसके कानून प्रभाग, आंतरिक लेखा परीक्षा और कॉर्पोरेट कानूनी विभाग की देखरेख करेगा। वह कारपोरेट सचिव के रूप में भी काम करना जारी रखेंगे। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App