टांडा में दवाइयों पर हंगामा

By: Oct 19th, 2019 12:20 am

मेडिकल कालेज में आयुष्मान और हिमकेयर कार्ड धारकाें ने खोला मोर्चा, खूब हुई बहसबाजी

टांडा –डा. राजंेद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा मंे शुक्रवार सुबह आयुष्मान तथा हिमकेयर कार्ड धारकांे ने दवाइयां न मिलने पर हंगामा कर दिया। सिविल सप्लाई के मेडिकल स्टोर पर इन योजनाआंे के तहत दवाइयां न मिलने पर मरीजांे तथा तीमारदारांे ने प्रशासन के समक्ष जोरदार तरीके से मामले को रखा। इतना ही नहीं, मेडिकल स्टोर पर भी दवाइयां न मिलने पर खूब बहसबाजी की। मरीजांे तथा तीमारदारांे द्वारा उठाए गए मामले की गंभीरता को देखते हुए टीएमसी प्रशासन ने दोबारा से सिविल सप्लाई के मेडिकल स्टोर से दवाइयां खरीदने की मंजूरी प्रदान कर दी।  टांडा अस्पताल में मरीजांे को अस्पताल के भीतर ही दवाइयां उपलब्ध करवाने की व्यवस्था करने का दावा करते हुए सिविल सप्लाई से उक्त दोनांे योजनाआंे के तहत दवाइयां न खरीदने के लिखित आदेश टीएमसी प्रशासन ने जारी किए थे।  स्वास्थ्य योजनाआंे के कार्ड होने के बावजूद दवाइयां तथा आप्रेशन सबंधी सामान न मिलने पर अस्पताल स्टाफ तथा मेडिकल स्टोर संचालकांे के साथ भी खूब बहस होती रही। टांडा अस्पताल मंे पहुंचे मरीजांे को पेश आ रही इस समस्या को देखते हुए प्रशासन ने पूर्व की व्यवस्था को ही लागू कर दिया, जिसके चलते स्वास्थ्य योजना के कार्डधारकांे को सिविल सप्लाई के मेडिकल स्टोर से दवाइयां तथा अन्य उपचार सबंधी सामग्री मिलना आरंभ हो गई। टीएमसी की कार्यकारी चिकित्सा अधीक्षक डा. दीपाली शर्मा ने बताया कि अस्पताल में मरीजांे को पेश आ रही समस्या को ध्यान में रखते हुए सिविल सप्लाई के मेडिकल स्टोर से दवाइयां खरीदने की व्यवस्था कर दी गई है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App