टीएमसी में आए स्क्रब टायफस के पांच मरीज

By: Oct 11th, 2019 12:01 am

कांगड़ा – डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा में स्क्रब टायफस रोग के मरीजों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को भी अस्पताल में इस रोग के पांच नए मरीज सामने आए हैं। इनमें दो जिला चंबा, जबकि तीन मरीज कांगड़ा से ही रहने वाले हैं। इसकी पुष्टि होने के बाद अस्पताल में अभी तक स्क्रब टायफस रोगियों का आंकड़ा 211 पहुंच गया है। गौर हो कि बरसात के मौसम के अलविदा होने के साथ स्क्रब टायफस भी अपने तेवर दिखा रहा है। टीएमसी अस्पताल में भी आए दिन इस रोग से ग्रस्त मरीज सामने आ रहे हैं। बुधवार को अस्पताल में आठ मरीज सामने आए थे, जबकि नूरपुर क्षेत्र से सबंध रखने वाली एक महिला की मृत्यु हो गई थी। वहीं गुरुवार को भी अस्पताल में स्क्रब टायफस के पांच नए मरीज सामने आए हैं। टीएमसी के चिकित्सा अधीक्षक डा. सुरिंद्र सिंह भारद्वाज ने बताया कि गुरुवार को पांच नए मरीजों में स्क्रब टायफस की पुष्टि हुई है। इसमें तीन मरीज कांगड़ा, जबकि दो मरीज चंबा जिला के हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में मरीजों को बीमारी के उपचार के लिए दवाइयां तथा अन्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App