टीचर ट्रेनिंग पर रोक

By: Oct 25th, 2019 12:30 am

शिमला – हिमाचल प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने विंटर स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों की ट्रेनिंग पर रोक लगा दी है। अब शिक्षक समग्र शिक्षा के तहत आयोजित होनी वाले टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक रोहित जम्वाल की ओर से जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि विंटर स्कूलों में नवंबर माह में पांचवीं व आठवीं की फाइनल परीक्षा होनी है। वहीं पहली बार खराब रिजल्ट देने वाले छात्रों को फेल करने का भी प्रावधान है, ऐसे मे इन दोनों कक्षाओं के छात्रों की पढ़ाई को गंभीर होना शिक्षकों के लिए जरूरी है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने जारी अधिसूचना में कहा है कि नवंबर में होने वाली फाइनल परीक्षा को लेकर शिक्षकों को भी प्रश्न पत्रों को लेकर कई तैयारियां करनी हैं, ऐसे में वह परीक्षाएं खत्म होने तक किसी भी ट्रेनिंग में भाग न लें। शिक्षकों को ये भी आदेश दिए गए हैं कि वे पांचवीं व आठवीं दोनों कक्षाओं के छात्रों की परीक्षा तैयारियां सही ढंग से करवाएं।  वहीं छात्रों को रिवीजन भी करवाया जाए, ताकि  हिमाचल में डिटेंशन पॉलिसी लागू होने के बाद रिजल्ट में कोई भी कमी न आए। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने उपनिदेशकों को आदेश जारी कर साफ किया है कि सभी स्कूलों में इस बारे में जानकारी पहुंचाई जाए। जिन शिक्षकों की ट्रेनिंग में ड्यूटी लगी है, उन पर पूरी तरह से रोक लगा दी जाए। गौर हो कि हिमाचल में समग्र शिक्षा अभियान की ओर से शिक्षकों के लिए कई तरह के ट्रेनिंग प्रोग्राम करवाए जा रहे हैं। शीतकालीन स्कूलों में पांचवीं और आठवीं के छात्रों की फाइनल परीक्षाएं दिसंबर में आयोजित कर दी जाएंगी। यही कारण है कि शिक्षा विभाग ने स्कूलों को आरटीई के नए नियमों के बारे में बताते हुए इनका पालन करने के निर्देश दिए हैं। इस बार नए लर्निंग आउट कम्स के प्लान को देखते हुए छात्रों के प्रश्न पत्र तैयार किए जाएंगे।

परीक्षा के बाद जाएं प्रशिक्षण पर

शिक्षा विभाग ने यह भी कहा है कि छात्रों की फाइनल परीक्षा होने के बाद शिक्षक टीचर ट्रेनिंग में हिस्सा ले सकते हैं। यानी कि केवल परीक्षाओं के दौरान शिक्षकों की ट्रेनिंग पर अब हर बार रोक लगेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App