टीम इंडिया में खेलेगा गारन का सौरव

राजा का तालाब – जरबैजान में इस साल सात से नौ नवंबर तक होने जा रही जूनियर विश्व ग्रैपलिंग चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश के जूनियर ग्रैपलर सौरव ने भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है ।  सौरव जिला कांगड़ा के फतेहपुर उपमंडल के अंतर्गत पड़ते गांव गारन का निवासी है । 14 साल के सौरव चौधरी वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए 42 किलोग्राम भार वर्ग में भारत की तरफ  से अपने प्रतिद्वंदियों से टक्कर लेगा। हिमाचल प्रदेश ग्रैपलिंग संघ के महासचिव अमित कुमार चौधरी ने बताया कि विश्व प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भारत की राष्ट्रीय टीम पांच नवंबर को नई दिल्ली से यूरोप के लिए उड़ान भरेगी, जिसकी भारत वापसी 15 नवंबर को होगी। 14  वर्षीय सौरव एक मध्यम वर्गीय परिवार से संबंध रखता है । उसके पिता सुदर्शन कुमार भारतीय सेना में कार्यरत है व माता सेना देवी गृहिणी है। सौरव मौजूदा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जवाली में आठवीं कक्षा में अध्ययनरत है । कोच अर्जुन कुमार ने बताया कि सौरव तीन सालों से बजरंग अखाड़ा जवाली में ग्रैपलिंग का अभ्यास कर रहा है। राष्ट्रीय ग्रैपलिंग प्रतियोगिता 2019 में स्वर्ण पदक हांसिल करने के उपरांत सौरव का चयन इस साल आयोजित होने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय ग्रैपलिंग स्पर्धाओं के लिए हो गया है । इसके साथ ही सौरव वर्ल्ड जूनियर ग्रैपलिंग चैंपियनशिप के लिए भारतीय ग्रैपलिंग संघ द्वारा हरियाणा के गोहाना में राष्ट्रीय ग्रैपलिंग प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए जल्द ही हिमाचल से रवाना हो जाएगा। सौरव को विश्वास है कि वे अपने देश के लिए मेडल लाने के लिए जी जान से वर्ल्ड जूनियर ग्रैपलिंग चैंपियनशिप में मैट पे उतरेगा । सौरव के विश्व ग्रैपलिंग चैंपियनशिप में भाग लेने पर हिमाचल प्रदेश ग्रैपलिंग संघ के अध्यक्ष मलकीयत सिंह, जिला कांगड़ा ग्रैपलिंग संघ के सचिव नरिंद्र सिंह, उपाध्यक्ष बलबीर ठाकुर, कोषाध्यक्ष राजिंद्र सिंह, बजरंग अखाड़ा जवाली के कोच हरबंस सिंह, मदन लाल, ग्रैपलिंग राष्ट्रीय कोच अविनाश कुमार, अर्जुन कुमार, अभिलाष ठाकुर, राष्ट्रीय रैफरी शबनम, रानी व सौरव के माता-पिता तथा क्षेत्रवासियों ने शुभकामनाएं दी हैं ।