टैगोर मॉडल स्कूल के होनहार नवाजे

हौरीदेवी –टैगोर मॉडल स्कूल रैहन में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रममें एसडीएम जवाली अरुण कुमार शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । सबसे पहले मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित के बाद बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों से वार्षिक समारोह का आगाज हुआ। इस अवसर पर स्कूल के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत वंदेमातरम् के साथ की गई। वरिष्ठ छात्रों ने पहाड़ी पंजाबी गाने और देश भक्ति गाने पेश किए, वहीं नन्हें बच्चों ने कार्यक्रम पेश कर खूब तालियां बटोरी। इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण, नशा निवारण और अनपढ़ ग्रेजुएट विषयों पर पेश किए गए नाटकों के मंचन की भी अभिभावकों ने जमकर सराहना की। स्कूल के प्रिंसीपल राष्ट्र शर्मा ने अभिभावकों के समक्ष स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट रखी। समारोह के अंत में मुख्यातिथि ने शिक्षा बोर्ड व स्कूल  के टॉपर मन्नत, मनदीप, मनदीप कौर, सोनल, शगुन, अंतिमा, अभिषेक दयाल, तनिषा डढवाल, अमृत ठाकुर, सूरज, तनू शर्मा, सुजल, विकास व हर्षित धीमान शीलवी आदि को पारितोषिक देकर सम्मानित किया। इस मौक पर मुख्यातिथि अरुण शर्मा ने कहा कि अगर हमारा बचपन मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने में सफल होता है, तो भविष्य भी उज्ज्वल होगा। स्कूल निदेशक अमन ने कहा कि उनका लक्ष्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-. साथ बच्चों की मानसिक शक्ति का विकास करना है। इस मौके पर प्रिंसीपल कुसुम गुलेरिया, सेवानिवृत्त डिप्टी डायरेक्टर ओम प्रकाश नरियाल, सेवानिवृत्त शिक्षा विभाग डिप्टी डायरेक्टर कुशल कुमार गौड़, कैप्टन प्रेम चौहान, सोमराज गर्ग, कमलेश शर्मा, सुमन शर्मा, राजीव कुमार, हेमराज, दवेंद्र कुमार, शैलजा व मोहीनी शर्मा उपस्थित रहे।