ट्रक आपरेटरों को मिलेंगे चेक-उपहार

By: Oct 22nd, 2019 12:20 am

भराड़ी –सोमवार को ट्रक आपरेटर्ज वेलफेयर समिति भराड़ी की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता प्रधान प्रधान मदन लाल शर्मा ने की। बैठक में विशेष आमंत्रित राजेश ठाकुर उपस्थित रहे। इस बैठक में ट्रक आपरेटर्ज के हक में या समस्याओं के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा व विचार-विमर्श किया गया। मदन लाल शर्मा ने कहा कि आए दिन ऑपरेटर्स के लिए कुछ न कुछ समस्या बनी रहती है, जिसका इकट्ठे मिलकर भराड़ी ट्रक ऑपरेटर्स वेलफेयर समिति ने  हल करने की ठानी है, जिससे ट्रक ऑपरेटर्स को किसी तरह की परेशानी न हो। समिति के प्रधान मदन लाल शर्मा ने बताया कि बैठक में दीपावली पर दिए जाने वाले चेक व उपहार के बारे में चर्चा की गई और जिसको समिति के सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से निर्धारित किया। उन्होंने बताया कि समिति की आगामी बैठक 25 अक्तूबर को विश्राम गृह भराड़ी में होगी, जिसमें दीपावली पर दिए जाने वाले उपहार व चेक भराड़ी ट्रक आपरेटर्ज को भेंट स्वरूप द्वारा दिए जाएंगे। इस मौके पर राजेश ठाकुर, राकेश ठाकुर, दलेल सिंह, राजेश चौधरी, हेमराज, चमन लाल, जयपाल शर्मा, राजेंद्र सिंह, मुनीम, श्याम शर्मा, सागर लाल शर्मा, जोगिंद्र सिंह, राजीव कुमार, काकू, राकेश पठानिया, मनसूर अली, पवन कुमार व सुखदेव महाजन  सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App