ट्रैफिक व्यवस्था होगी चकाचक

भाजपा प्रत्याशी नैहरिया का दावा, धर्मशाला को बनाएंगे मॉडल

धर्मशाला  –भाजपा प्रत्याशी विशाल नैहरिया ने धर्मशाला के विकास के लिए प्रतिवद्ध होकर पूरी क्षमता से कार्य करने का संकल्प मंगलवार को ढगवार, मनेड, चैतडू,़ भडवार, मंदल, ठंबा, मसरेड़, मकलोडगंज व फरसेटगंज में अपने विभिन्न जनसभाओं में निभाया।  उन्होंने कहा कि जहां अपने बचपन में धर्मशाला की मिट्टी से प्रेरणा ली, वहीं विद्यार्थी काल में धर्मशाला ने ही उन्हें चलना सिखाया और नेतृत्व की क्षमता सिखाई। अंतिम व्यक्ति का सहारा बनना, हर व्यक्ति के फोन को सुनना, उसका समाधान निकालना उन्हें धर्मशाला में ही सीखने को मिला है। उन्होंने कहा कि वह धर्मशाला में जहां लोगों के छोटे-छोटे कामों को प्राथमिकता से पूरा करेंगे, वहीं धर्मशाला के आधारभूत संरचना को मजबूत करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।  शहर को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाना, पर्यटन को विकसित करना आज समय की आवश्कता है। वहीं, किसानों के लिए विशेष रूप से धान, मक्की एवं गेहूं के उचित प्रबंधन के लिए धर्मशाला को एक आर्दश केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। इससे किसानों को उनकी उपज का पूरा लाभ मिलें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो लक्ष्य 2022 तक निर्धारित किया है उसको ध्यान में रखते हुए धर्मशाला के किसानों की आय को दोगुनी करने के लिए वह पूरी मेहनत से कार्य करेंगे।  इस मौके पर योजना बोर्ड के अध्यक्ष रमेश धवाला ने विशाल नैहरिया के हक में वोट देने के लिए लोगों से आग्रह किया तथा कहा कि विशाल नैहरिया की जीत के बाद धर्मशाला विस क्षेत्र को विकास ओर गति से दौड़ेगा। केंद्र  व प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के चलते धर्मशाला के लोगों की समस्याओं को भी विशाल नैहरिया तेजी से निपटा सकेंगे।