डांस कंपीटीशन में समीरपुर स्कूल चैंपियन

By: Oct 23rd, 2019 12:28 am

ब्वाय स्कूल हमीरपुर में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जीता खिताब, भूमिका अभिनय में डिडवीं स्कूल ने मारी बाजी

हमीरपुर –राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर में नृत्य प्रतियोगिता में समीरपुर प्रथम व भूमिका अभिनय प्रतियोगिता में डिडवीं स्कूल ने बाजी मारी है। दोनों ही टीमें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला का प्रतिनिधित्व करेंगी। बता दें कि बाल स्कूल हमीरपुर में मंगलवार को जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता एवं राष्ट्रीय स्तरीय भूमिका अभिनय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर जसवंत सिंह ने शिरकत की। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विज्ञान पर्यवेक्षक अश्वनी चंबियाल ने की। उन्होंने संबोधन में कहा कि भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति पूरे विश्व में विख्यात है। देवभूमि हिमाचल की वेषभूषा, संस्कृति एवं लोकगीत पूरे देश-प्रदेश में जानी जाती है। जहां कुल्लू व किन्नौर नाटी के लिए प्रसिद्ध है। वहां हमीरपुर के पहाड़ी लोकगीत हर जगह सुने जाते हैं। लोकनृत्य से बच्चे अपनी संस्कृति एवं सभ्यता के बारे में ज्ञान प्राप्त करते हैं तथा इससे छात्रों में आपसी मेल-जोल व सांस्कृतिक समायोजन को बढ़ावा मिलता है। मुख्यातिथि ने विजेता छात्रों को सम्मानित भी किया। नृत्य प्रतियोगिता में राजकीय उच्च पाठशाला समीरपुर प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठेड़ा द्वितीय और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धंगोटा तृतीय स्थान पर रहा। वहीं भूमिका अभिनय प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डिडवीं प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बजरोल द्वितीय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झलाण ने तृतीय स्थान हासिल किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App