डालर के मुकाबले रुपया चार पैसे मजबूत

मुंबई –  अंतर बैंकिग विदेशी मुद्रा बाजार में मंगलवार को बैंकर्स और निर्यातकों की डालर बिकवाली के चलते रुपए में चार पैसे की मजबूती आई। एक डालर की कीमत घटकर 70.84 रुपए रह गई। डीलरों के अनुसार सत्र की शुरुआत में रुपए में अच्छी मजबूती देखी गई। डालर का भाव पहले की तुलना में 18 पैसे नीचे 70.70 रुपए पर खुला । कारोबार के दौरान मांग निकलने से रुपए में तेजी बरकरार नहीं रह पाई। हालांकि बैंकर्स और डीलरों ने डालर की बिकवाली की। सत्र की समाप्ति पर डालर की कीमत पहले की तुलना में चार पैसे घटकर 70.84 रुपए रह गई। सत्र के दौरान डालर . रुपया विनिमय दर ऊंचे में 70.91 और नीचे 70.68 रुपए तक गिरी। शेयर बाजारों में अच्छी तेजी के चलते रुपए पर दबाव कायम नहीं रहा । इसके अलावा विश्व की अन्य मुद्राओं की तुलना में भी डालर कमजोर था जिसका लाभ रुपए को मिला।