डिजिटल साक्षरता अभियान शुरू

By: Oct 4th, 2019 12:01 am

मुख्यमंत्री ने प्रगति रथ किया रवाना, जागरूक किए जाएंगे लोग

शिमला – एचडीएफसी बैंक द्वारा प्रदेश में जनता को वित्तीय व डिजिटल साक्षरता के प्रति जागरूक किया जाएगा। जनता को जागरूक करने के साथ ही बैंक लोगों को इससे अपनाने के लिए भी प्रेरित करेगा। गुरुवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एचडीएफसी बैंक के ‘प्रगति रथ’ को रवाना किया। एक माह के इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश के लोगों को वित्तीय व डिजिटल साक्षरता के प्रति जागरूक किया जाएगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह ‘प्रगति रथ’ एचडीएफसी बैंक का एक सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि यह विशेष रथ एलईडी से सुसज्जित है और इसके माध्यम से ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग के प्रति जागरूक किया जाएगा।  मुख्य सचिव डा. श्रीकांत बाल्दी ने कहा कि बैंक राज्य की आर्थिकी को सुदृढ़ करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि एचडीएफसी जैसे बड़े बैंक धर्मशाला में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट की सफलता में भी अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं। एचडीएफसी बैंक के कार्यकारी निदेशक डा. आदित्य पुरी ने कहा कि प्रदेश में उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बैंक की 67 शाखाएं और 107 एटीएम उपलब्ध हैं। एचडीएफसी बैंक प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में दस नई शाखाएं खोलेगा। मुख्यमंत्री ने इस घोषणा के लिए बैंक की प्रशंसा की। एचडीएफसी बैंक ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए एक करोड़ रुपए का चेक भेंट किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पिछले 20 महीनों के दौरान निर्धन व जरूरतमंद लोगों को 30 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता जारी की गई है। इस दौरान शिमला नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट, अतिरिक्त मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, प्रधान सचिव प्रबोध सक्सेना, नगर निगम शिमला के पार्षद व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App