डिपुओं में मिलेंगी दो ही दालें

 जल्द पूरा कोटा पहुंचाने की तैयारी में खाद्य आपूर्ति विभाग

शिमला  –हिमाचल की जनता को जल्द ही दालों का पूरा कोटा मिलेगा, लेकिन दो माह के कोटे में दाल चना, दाल मलका या फिर मूंगी व माश डिपुओं में मिलेंगे। यानी दो दालें ही डिपुआें में उपलब्ध हो पाएंगी। जानकारी के मुताबिक यह खेप डिपुआें तक पहुंचाने के लिए पूरी तैयारी खाद्य आपूर्ति विभाग ने कर दी है। इसमें दो माह के कोटे में दो दालों का चयन किया जाएगा और दालों को डिपुआें में उपलब्ध करवा दिया जाएगा। जिन डिपुआें में दालें नहीं पहुंची हैं, वहां विशेष तौर पर यह लाभ जल्द मिलने वाला है और वहां भी भरपूर कोटा पहुंचने वाला है। हिमाचल के सस्ते राशन के सभी उन डिपो में दालों का कोटा पहुंचने वाला है, जिन डिपो में दो माह से दाले नहीं मिली हैं। जानकारी के मुताबिक उन्हें नवंबर में दो माह का कोटा एक साथ मिलेगा। केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल के लिए जारी किया दालों का कोटा प्रदेश के सस्ते राशन के गोदामों में पहुंचना शुरू हो गया है, लेकिन खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने इन दालों की सप्लाई प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों के लिए पहले की है, जहां बर्फबारी के दौरान मार्ग बंद हो जाते हैं। देखा जाए, तो नवंबर से ही प्रदेश में मौसम खराब होने लगता है और सर्दियां भी शुरू हो जाती हैं। खाद्य आपूर्ति विभाग के मुताबिक ऐसे में समय से पहले लोगों को दालों की सप्लाई पहुंचाई जा रही है, ताकि यदि जनजातीय क्षेत्रों में मौसम खराब होने से मार्ग बाधित भी हो, तो खाद्य सामाग्री पहले स्टोर की गई हो। इसके बाद प्रदेश के अन्य डिपो में भी दालें पहुंचेंगी और प्रदेश के 18 लाख उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर दालें उपलब्ध होंगी।

परेशान उपभोक्ताओं की शिकायत पर कार्रवाई

मौजूदा समय में प्रदेश के विभिन्न जिलों के  कुछेक डिपो को छोड़कर अधिकतर डिपो में दालें नहीं मिली हैं, जिसे लेकर उपभोक्ता भी परेशान हो गए हैं। इसमें उपभोक्ताआें की शिकायत पर गौर करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई है।