डीएवी कांगड़ा और बनीखेत ने जीते मैच

कांगड़ा में चल रही अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में विरोधी टीमों को दी मात

कांगड़ा – डीएवी कालेज कांगड़ा में चल रही हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को पहला मैच डीएवी कालेज कांगड़ा और राजकीय महाविद्यालय ढलियारा के बीच खेला गया। कांगड़ा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और सलामी बल्लेबाज सुशांत और दिव्यांशु गिल तथा जतिन कालरा 11 के स्कोर पैवेलियन लौट गए। उसके बाद खेलने उतरे अमन ने 55 और अप्रवल यादव ने 24 रन बनाकर टीम का स्कोर निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए। ढलियारा की तरफ से प्रिंस ने चार और सुशांत तथा आदित्य ने दो-दो विकेट झटके।    लक्ष्य का पीछा करने उतरी ढलियारा कालेज की टीम छह विकेट के नुकसान पर 102 रन ही बना सकी। अर्पित, सौरभ और आदित्य ने 15-15 रनों का योगदान दिया। कांगड़ा की तरफ  से विवेक ने तीन, जतिन ने दो और अप्रवल ने एक विकेट हासिल किया। दिन का दूसरा मैच डीएवी कालेज बनीखेत और राजकीय महाविद्यालय इंदौरा में खेला गया । बनीखेत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। अक्षय ने 36 और आरिफ ने 34 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंदौरा की टीम आठ विकेट के नुकसान पर 105 रन ही बना सकी। रविवार को डीएवी कालेज कांगड़ा और डीएवी कालेज बनीखेत के बीच अगले दौर का मैच खेला जाएगा।