डीएवी कालेज फॉर वूमन में ‘जुबान-ओ-अदब’

चंडीगढ़ – मेहरचंद महाजन डीएवी कालेज फॉर वुमन में हरयाणा उर्दू अकादमी एवं पंजाब आर्ट्स कौंसिल के सहयोग से एवं चंडीगढ़ साहित्य अकादमी के सक्रिय  योगदान से जुबान-ओ-अदब आयोजित किया गया, जिसमे चारों भाषाओं के साहित्यिक अवदानों पर अलग अलग विद्वानों ने प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उर्दू से संबंधित कार्यक्रम को खूब सराहा गया। इस आयोजन में डीएवी कालेज मैनेजिंग कमेटी, नई दिल्ली के डायरेक्टर हायर एजुकेशन  शिव रमन गौड़ बतौर मुख्य अतिथि तथा पंजाब यूनिवर्सिटी के डीन यूनिवर्सिटी इंस्ट्रक्शंस प्रोफसर शंकर जी झाए पंजाब यूनिवर्सिटी के अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर एमेरिटस, प्रो शैली वालिया, हरियाणा उर्दू अकादमी के चेयरपर्सन  चंद्र  त्रिखा, अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रिजवान खान, जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर नसीर अहमद खान, पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के प्रोफेसर जोगा सिंह, जीजीडीएसडी कालेज, हरिआना के प्रिंसिपल एवं पंजाब यूनिवर्सिटी के सीनेट एवं सिंडिकेट के सदस्य डॉ गुरदीप शर्मा बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।