डीएवी के छात्रों ने खाई स्वच्छता की सौगंध

By: Oct 15th, 2019 12:30 am

स्कूल में ‘मेरे अपने’ एनजीओ के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त ने किया जागरूक

मंडी –डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल मंडी में विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। विद्यालय में यह कार्यक्रम मेरे अपने नामक एनजीओ द्वारा स्वच्छ भारत जागरूकता अभियान के तहत आयोजित किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि डिप्टी कमिश्नर मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने शिरकत की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य केएस गुलेरिया ने अपने स्वागत भाषण में मुख्यातिथि सहित अन्य अतिथियों का भी स्वागत किया व सम्मान स्वरूप सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। इसके बाद मुख्यातिथि उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थियों को गीला कचरा व सूखा कचरा के बारे में जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि हमें अपने घरों में अलग-अलग कूड़ा एकत्रित करना चाहिए। नगर परिषद मंडी प्रत्येक घर से कूड़ा कचरा एकत्रित करती है, जिसके तहत सफाई कर्मियों को गीला व सूखा कचरा अलग-अलग दें, ताकि उसका सही से निष्पादन किया जा सके। उन्होंने कहा कि देश को स्वच्छ व प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए सभी विद्यार्थियों को पहल करने की जरूरत है। इस अवसर पर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी बीआर नेगी व मेरे अपने एनजीओ के संयोजक विनोद बहल ने भी विद्यार्थियों को स्वच्छ भारत बनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम में बच्चों को कचरा एकत्रित करने की विभिन्न विधियां भी बताई गई। इसके बाद विद्यार्थियों को स्वच्छ भारत की शपथ दिलाई। इस मौके पर नप के उपाध्यक्ष वीरंेद्र भट्ट शर्मा, वार्ड सदस्य तिजेंदर शर्मा व अलकानंदा हांडा, मेरे अपने एनजीओ से अनिल शर्मा व सफाई निरीक्षक प्रदीप दीक्षित भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App